1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान की रेडी से खुश हैं शाहरुख

१ जून २०११

शाहरुख खान अपने पुराने दोस्त सलमान खान से रिश्ते बेहतर करना चाहते हैं. उन्होंने दबंग के हीरो की नई फिल्म रेडी की खूब तारीफ की और कहा कि यह फिल्म लोगों के बहुत पसंद आएगी.

Bollywood actors Shah Rukh Khan, right, and Aamir Khan look on during a press conference in Mumbai, India, Tuesday, April 7, 2009. The two actors addressed the media Tuesday to voice the sentiments of the Bollywood fraternity over their demand for equal share of profit with multiplex owners, according to a news agency. (AP Photo/Rajanish Kakade)
सल्लू से माफी मांग चुके हैं शाहरुखतस्वीर: AP

शाहरुख ने कहा, "मैंने रेडी के दो गाने देखे हैं. दोनों अच्छे हैं." रेडी के दो गीत, 'कैरेक्टर ढीला' और 'ढिंका चिका' लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. फिल्म में सलमान के साथ असिन ने काम किया है. किंग खान की इस तारीफ के बावजूद यह साफ नहीं है कि वह क्या वाकई अपने पुराने दोस्त की फिल्म देखेंगे. शाहरुख कहते हैं, "मेरे बच्चे परसों फिल्म देखने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि फिल्म बहुत अच्छी होगी."

हाल ही में सलमान ने कहा कि अगर शाहरुख को माफी ही मांगनी थी तो उन्हें टेलीविजन में शो के दौरान ऐसा करने के बजाय घर पर आना था. शाहरुख ने करन जौहर के शो कॉफी विद करन में सलमान से माफी मांगी. शाहरुख ने सलमान की टिप्पणी पर कहा, "मेरे पास कहने को कुछ नहीं है."

3 जून को रिलीज हो रही है सलमान खान की रेडीतस्वीर: AP

2008 में सलमान और शाहरुख कटरीना कैफ के जन्मदिन पर उनके घर में हुई एक पार्टी में पहुंचे. बॉलीवुड के कई जाने माने कलाकार भी वहां मौजूद थे लेकिन शाहरुख और सलमान के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद सलमान ने कहा, "शाहरुख और मैं कभी भी दोस्त नहीं बन सकते." शाहरुख ने भी तब कहा था कि वह सलमान से बात नहीं करते, जो बिलकुल ठीक है.

दोनों एक्टरों ने 1995 में राकेश रोशन की फिल्म करन अर्जुन में साथ किया था. इसके बाद 2002 में दोनों हम तुम्हारे हैं सनम में माधुरी दीक्षित के साथ दिखे.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें