1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान बट की निलंबन के खिलाफ अपील

३० सितम्बर २०१०

पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने फिक्सिंग विवाद के बाद आईसीसी से खुद को निलंबित किए जाने के फैसले के खिलाफ अपील की है. आईसीसी के मुताबिक मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर ने कोई कदम नहीं उठाया है.

फिक्सिंग में फंसे सलमानतस्वीर: AP

आईसीसी ने बताया, "पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट ने आईसीसी को सूचित किया है कि वह आईसीसी एंटी करप्शन कोड के अंतर्गत खुद को निलंबित किए जाने के फैसले के खिलाफ अपील करना चाहते हैं. आईसीसी की आचरण संहिता आयोग के चेयरमैन माइकल बेलॉफ यह तय करेंगे कि क्या सुनवाई पूरी होने तक उनके निलंबन को जारी रखा जाए या नहीं."

सस्पेंड किए गए हैं सलमानतस्वीर: ap

ब्रिटेन के एक अखबार के स्टिंग ऑपरेशन के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान के तीन क्रिकेट खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया था. अखबार ने दावा किया कि पैसे लेकर पहले से तय समय पर उन्होंने नो बॉल फेंकी. यह मामला इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट का है. तीनों खिलाड़ियों ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनका समर्थन किया है.

आईसीसी के चीफ एक्जीक्यूटिव हारून लोर्गाट का कहना है, "आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी संहिता में खिलाड़ी अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ अपील कर सकते हैं. आईसीसी जल्द से जल्द मामले के निपटारे के लिए सुनवाई करेगी. तब तक खिलाड़ी टीम से निलंबित ही रहेंगे."

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर अस्वाभाविक रूप से रन बनाने का आरोप लगे हैं और अब आईसीसी ने उस मामले की भी जांच शुरू कर दी है. लोर्गाट ने स्काई न्यूज को बताया है कि मामले की जांच काफी जटिल है.

जब लोर्गाट से क्रिकेट में भ्रष्टाचार का बोलबाला होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात से इनकार किया. "मुझे ऐसा नहीं लगता. मैं तो सोचता हूं कि कई खिलाड़ी इतने अच्छे और समझदार हैं कि उन्हें पता है कि उन्हें सतर्क रहना है. कई खिलाड़ियों ने हमें कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है जिन्होंने उनके साथ संपर्क करने की कोशिश की. मुझे अब भी लगता है कि लोग इस खेल पर विश्वास करते हैं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें