1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान बट के एक्सपर्ट बनने पर विवाद

९ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान क्रिकेट ज्यादा दिनों तक विवाद से दूर नहीं रह सकता. आईसीसी की पाबंदी के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट टेलीविजन एक्सपर्ट बन गए हैं. वह वर्ल्ड कप में एक्सपर्ट नजरिया रखेंगे, जिस पर अभी से सवाल उठ रहे हैं.

बट का नया कांट्रैक्टतस्वीर: AP

पाकिस्तान में वर्ल्ड कप को लेकर खासा उत्साह है और समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि सलमान बट का एक निजी टेलीविजन चैनल के साथ करार हो गया है. वह एक्सपर्ट के तौर पर टीवी पर बैठेंगे और कहा जाता है कि इसके लिए उन्हें लाखों रुपये मिल रहे हैं. हालांकि डील की रकम का खुलासा नहीं हुआ है.

लेकिन आईसीसी से 10 साल की पाबंदी झेल रहे बट क्या क्रिकेट के एक्सपर्ट के तौर पर आ सकते हैं. जानकारों का मानना है कि यह भी एक तरह से शर्तों को तोड़ने जैसा है. इस पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह जायज है.

तस्वीर: AP

बताया जाता है कि बट या टेलीविजन चैनल दोनों में से किसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस करार की जानकारी नहीं दी है और इससे बोर्ड का सिरदर्द और बढ़ सकत है. आईसीसी ने भी अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है और समझा जाता है कि वह भी इस पर एतराज कर सकती है.

तकनीकी नजरिए से बट को एक टेलीविजन कंपनी सैलेरी देगी और इस तरह वह दलील दे सकते हैं कि वह किसी क्रिकेट के खेल से पैसा नहीं कमा रहे हैं, जिसके लिए उन पर पाबंदी लगी है.

कुछ साल पहले भारत में ऐसा विवाद उठ चुका है. मोहम्मद अजहरुद्दीन पर पाबंदी लगने के बाद भी वह टेलीविजन पर आए, जिसके बाद आईसीसी और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने काफी हाय तौबा मचाई थी. अजय जडेजा भी मैच फिक्सिंग में दागदार थे लेकिन वह भी भारत के एक निजी टेलीविजन चैनल पर एक्सपर्ट के तौर पर आते हैं. हालांकि उनकी सजा पूरी हो चुकी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अभी उनके पास आईसीसी का विस्तृत फैसला नहीं आया है. इसके आने के बाद तय हो पाएगा कि खिलाड़ियों पर जो पाबंदी लगाई गई है, उनमें कौन सी बातें शामिल हैं और क्या वे घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं या नहीं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें