1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान बट ने बनाई वकीलों की टीम

५ दिसम्बर २०१०

मैच फिक्सिंग में फंसे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान सलमान बट ने अपने बचाव के लिए चार वकीलों की टीम खड़ी कर ली है. जिनमें पाकिस्तान के सबसे बड़े वकील समझे जाने वाले एहतेजाज अहसन भी शामिल हो गए हैं.

जनवरी में होगी सुनवाईतस्वीर: AP

सलमान बट के खिलाफ दोहा में छह से 11 जनवरी, 2011 के बीच स्पॉट फिक्सिंग मामले में आईसीसी की आचार संहिता कमीशन में पूछताछ होगी और इस दौरान अहसन उनकी पैरवी करेंगे. अहसन की गिनती पाकिस्तान के सबसे बड़े वकीलों में होती है और जाहिर है कि इसका मतलब उनकी फीस भी बहुत ज्यादा होगी.

सलमान बट के एक दूसरे वकील आफताब गुल ने बताया, "खालिद रांझा दोहा जाने में समर्थ नहीं हैं और इसलिए एहतेजाज अहसन अब सलमान का केस देखेंगे." गुल ने बताया कि अहसन के अलावा दूसरे वकील शाहिद सईद को भी टीम में रख लिया गया है.

इस साल ब्रिटेन के दौरे पर गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा, जिसमें उस वक्त के कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर का नाम आया. ब्रिटेन के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन कर एक ऐसे सट्टेबाज को दिखाया, जिसने पहले ही तय कर लिया कि कौन कौन सी गेंदें नो बॉल फेंकी जाएंगी और लॉर्ड्स के टेस्ट मैच में वैसा ही हुआ.

इसके बाद दोनों गेंदबाजों के अलावा पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट से पूछताछ हुई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने तीनों खिलाड़ियों के क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा दी. अब मामला आईसीसी की अदालत में चल रहा है. सलमान बट ने सिर्फ दो टेस्ट मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें