1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सल्लू की नहीं, सिंगल हैं कैटरीना

२७ अगस्त २०१०

कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अटकलबाजियों को रोकने के लिए आखिरकार चुप्पी तोड़ दी. कैटरीना ने एलान कर दिया कि वह सिंगल हैं.

कैट ने तोड़ी चुप्पीतस्वीर: UNI

सल्लू और कैट की पिछले छह सालों से गुपचुप मुलाकातों के कारण दोनों के बीच पक रही खिचड़ी की अफवाहें जोरों पर थीं. इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कैटरीना ने दो टूक कह ही दिया, "यस, आइ एम सिंगल." एतिहाद एयरवेज की इंटरनेशनल ब्रैंड एंबेसडर बनाए जाने के मौके पर खबरनबीसों के सवालों पर कैटरीना ने स्पष्ट कर दिया कि इस बारे में और ज्यादा कुछ बोलने की जरूरत भी नहीं है.

सलमान भी बोले, अब नहीं होती मुलाकाततस्वीर: AP

कैटरीना का बयान एक खबरिया चैनल पर सलमान का इंटरव्यू प्रसारित होने के बाद आया है. इसमें सलमान ने कहा था कि अब दोनों की मुलाकातें बंद हैं. कैट ने यह भी स्वीकार किया कि कभी कभी प्रोफेशनल या फिर पर्सनल लाइफ के बारे में फैसला करना कठिन हो जाता है. खासतौर पर निजी जिंदगी से जुड़े फैसले, जिन्हें सार्वजनिक भी किया जाना हो.

कैटरीना ने कहा, "मेरे लिए निजी जिंदगी के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ भी बोलना काफी मुश्किल होता है. यही वजह है कि पिछले छह साल से मैं खामोश रही."

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें