1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सस्ता नहीं होगा पेट्रोल और डीज़ल: मनमोहन

१ मार्च २०१०

भारत में पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी हुई क़ीमतें कम नहीं की जाएंगी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि महंगे तेल से कुछ लोगों को परेशानी ज़रूर होगी लेकिन भविष्य में इससे फायदा ही होगा.

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंहतस्वीर: Fotoagentur UNI

सऊदी अरब की यात्रा से लौट रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विशेष विमान पर संवाददाताओं से कहा, ''हमें भविष्य को लेकर लंबा रास्ता तय करना है. अगर हम घाटे वाली नीतियां अपनाते रहे तो हम लोगों को महंगाई से नहीं बचा पाएंगे.'' मनमोहन के बयान से साफ़ है कि सरकार पेट्रोल और डीज़ल को लेकर दी जा रही सब्सिडी का ज़्यादा बोझ उठाने को अब तैयार नहीं है.

बढ़ गई पेट्रोल की क़ीमतेंतस्वीर: AP

ईंधन को महंगाई से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा इसका थोक मूल्य सूचकांक यानी होलसेल प्राइस इंडेक्स पर इसका ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा. उनके मुताबिक पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़ने से सूचकांक में सिर्फ़ 0.4 फ़ीसदी का उछाल आएगा. महंगाई कम होने की उम्मीद जताते हुए मनमोहन ने कहा, ''रबी की फ़सल बाज़ार में आने से महंगाई की चिताएं कुछ कम हो सकती है.''

सरकार का कहना है कि भारत 80 फ़ीसदी कच्चा तेल आयात करता है. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल है. अंतरराष्ट्रीय क़ीमत की वजह से सरकारी तेल कंपनियों को भारी नुक़सान हो रहा है.

इसके चलते भारत में बीते हफ़्ते ही पेट्रोल और डीज़ल ढाई रुपये प्रति लीटर से ज़्यादा महंगा किया गया है. सरकार ने बजट में पेट्रोलियम पदार्थों पर इंपोर्ट ड्यूटी और एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ा दी, जिसके बाद क़ीमतें बढ़ गईं. विपक्ष के अलावा सरकार के ही कुछ घटक दल तेल की कीमतें कम करने की मांग कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस की नेता और रेल मंत्री ममता बनर्जी इस बाबत पीएम और सोनिया गांधी को ख़त भी लिख चुकी हैं. डीएमके भी सरकार के कदम से सहमत नहीं है. उधर विपक्षी दलों का कहना है कि पेट्रोल और डीज़ल महंगा होने से महंगाई और बढ़ेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें