पढ़ाई के लिए जर्मनी आए छात्रों और दूसरे लोगों की समस्या होती है कि जेब में पैसे कम होते हैं और देश घूमने की इच्छा भी होती है. तो ऐसे में सस्ते में कैसे घूमा जाए जर्मनी. यहां हैं कुछ टिप्स...
विज्ञापन
जर्मनी में ट्रेन और प्लेन से यात्रा करना तुलनात्मक रूप से महंगा है. हां अगर पहले से बुक किया हो, तो किस्मत से सस्ते में भी टिकट मिल जाते हैं. अब जर्मनी में कई बसें यात्रियों की सुविधा के लिए हैं. बर्लिन से म्यूनिख का बस टिकट सिर्फ 34 यूरो का है जबकि ट्रेन का 99 और फ्लाइट का 115 यूरो. अगर रुपये में सोचें तो पहला टिकट 2500 रुपये के करीब और बाकी दोनों 8000-9000 रुपये के बीच.
सस्ती कीमतों के बावजूद बस सेवा की गुणवत्ता अच्छी है. लंबी दूरी की सभी बसों में बीच में स्नैक्स और पीने के लिए कुछ न कुछ दिया जाता है. बस के पिछले हिस्से में टॉयलेट भी होते हैं. बस इतना ही है कि सड़क पर चलने के कारण सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली बसें दूसरे माध्यमों की तुलना में थोड़ी धीमी होती हैं.
कार शेयरिंग
जर्मनी में आप कार शेयरिंग के साथ भी सफर कर सकते हैं, जिसे जर्मनी में मिटफार्ट कहते हैं. इसके लिए खास इंटरनेट पेज भी हैं, जिन्हें मिटफारसेंट्राले या मिटफारगेलेगनहाइट कहा जाता है. इसमें एक व्यक्ति जो कार से किसी शहर जा रहा हो. वह थोड़े पैसे लेकर आपको मंजिल तक पहुंचा सकता है. कुछ वेबसाइट हैं, वी ड्राइव 2डे, बेसरमिटफारन, ब्लाब्लाकार. वहां आप कार वाले के बारे में पढ़ सकते हैं. स्मोकिंग, नॉनस्मोकिंग जैसा ड्राइवर आपको चाहिए वैसा उपलब्ध हो सकता है. लड़कियां अगर किसी महिला ड्राइवर के साथ ही जाना चाहें तो वह भी संभव है. चालक का फोन नंबर भी उपलब्ध होता है, उससे सीधे संपर्क भी किया जा सकता है. सामान्य तौर पर प्रति 100 किलोमीटर पांच यूरो यानि करीब 400 रुपये होता है. तो 600 किलोमीटर तक का खर्च 25 से 30 यूरो के बीच लगेगा.
सुनहरी और सपनीली छुट्टियां
जर्मनी में समुद्र किनारे वाले शहर छुट्टियां मनाने के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं. सुकून, शांति और समुद्र का किनारा. देखते हैं ऐसी ही 10 समुद्री जगहों को.
तस्वीर: Norbert Kaiser/wikicommons
हाइलिगेनडाम
इस जगह को "समुद्र किनारे का सफेद शहर" भी कहा जाता है. यहां मोतियों की तरह बड़े बंगले बने हैं. इस समुद्री रिजॉर्ट की शुरुआत 1793 में हुई. इसी जगह पर 2007 में जी8 की शिखर बैठक भी हुई.
तस्वीर: picture-alliance/ZB
नॉर्डनआय
हाइलिगेनडाम के करीब चार साल बाद नॉर्डनआय में भी रिजॉर्ट बना. इसके बाद इसकी चर्चा होने लगी. 1830 के दशक में द्वीप और वहां बने हॉलीडे होम काफी लोकप्रिय हो गए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
हिडेनजे
इस जगह पर गर्मी में छुट्टियां बिताने वालों में खास तौर पर कलाकार शामिल होते हैं. इस द्वीप की एक खासियत है कि यहां कारों को आने जाने की इजाजत नहीं है.
आलबेक
जर्मनी के सबसे पूर्वी समुद्री तट पर बसा रिजॉर्ट 1899 में तैयार हुआ और यह अपने पुलों के लिए मशहूर है. यहां गोथिक और नियो गोथिक काल की कई मशहूर इमारतें भी हैं.
तस्वीर: picture-alliance/ZB
हेरिंग्सडॉर्फ
यह जगह भी आलबेक से ज्यादा दूर नहीं. यहां भी मशहूर पुल है, जो करीब 508 मीटर लंबा है. इसके अलावा इस जगह की कुर्सियां भी काफी मशहूर हैं.
तस्वीर: montebelli - Fotolia.com
ट्रावेमुंडे
कोपेनहागेन, रीगा और सेंट पीटर्सबर्ग के मेहमान आम तौर पर जहाजों से यहां आते हैं. यहां एक मशहूर कसीनो 1833 में खुला. परिवारों में भी यह जगह काफी लोकप्रिय है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सांक्ट पेटर-ऑर्डिंग
उत्तरी सागर में श्लेसविग-होलश्टाइन के पास का यह रिजॉर्ट अपनी सुनहरी रेत के लिए मशहूर है. यहां समुद्र से आठ मीटर ऊंचे झोंपड़ों में लाइफगार्ड रहते हैं और वहां रेस्त्रां भी हैं, जो दर्शकों में काफी लोकप्रिय है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
जेलीन
बाल्टिक सागर में पांच रिसॉर्ट हैं, जिनमें जेलीन सबसे खूबसूरत माना जाता है. यहां एक छोटे से पुल के बाद डाइविंग कैप्सूल है. इसमें बैठ कर समुद्र के अंदर से समुद्र का नजारा देखा जा सकता है.
तस्वीर: picture-alliance/ZB
काम्पेन
1920 के दशक में ज्युल्ट द्वीप पर पहला रिजॉर्ट तैयार किया गया. अपने सफेद रेतीले तटों की वजह से यह जगह काफी लोकप्रिय हुई. आज भी काम्पेन को एक अहम रिजॉर्ट माना जाता है.
तस्वीर: picture alliance/Markus C. Hurek
कुलुंग्सबॉर्न
समुद्र किनारे बसी इस जगह पर सिर्फ समुद्री तट ही नहीं, बल्कि एक चौड़ा पुल और ऐतिहासिक रेल सेवा भी है.
तस्वीर: Norbert Kaiser/wikicommons
10 तस्वीरें1 | 10
ट्रेन से कैसे जाएं सस्ते में
ट्रेन और फ्लाइट से ही अगर जाना हो तो, कुछ संभावनाएं हैं. जर्मन रेल डॉयचे बान के ऑनलाइन पोर्टल पर ग्रुप टिकट खरीदने का विकल्प है. इसमें ग्रुप में ऐसे लोग जो एक दूसरे को नहीं जानते वो टिकट की कीमत बांट सकते हैं. एल टुर नाम की वेबसाइट पर भी कई ऑफर मौजूद हैं. व्यस्त समय को अगर छोड़ दिया जाए तो 25 यूरो में टिकट मिल सकता है. रेल एंड फ्लाई के ऑफर के साथ आप फ्लाइट और ट्रेन को जोड़ सकते हैं, ऐसे में आपको प्लेन से उतरने के बाद ट्रेन के लिए टिकट नहीं लेना होगा.