1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सहवाग आईसीसी रैंकिंग में सबसे ऊपर

१९ जुलाई २०१०

भारत के तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर बरकरार हैं, जबकि श्रीलंका के महेला जयवर्धने उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. भारत श्रीलंका की मौजूदा सीरीज में ये दोनों बल्लेबाज खेल रहे हैं.

वीरू के पास हैं 863 अंकतस्वीर: AP

इस साल के शुरू में लगातार दो मैचों में शतक बनाने वाले वीरू के पास 863 अंक हैं, जबकि महेला के पास 835. ये दोनों बल्लेबाज हाल के सालों में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं और अपनी टीमों के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. सहवाग के जोड़ीदार और भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी चौथे नंबर पर बने हुए हैं.

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा ऑस्ट्रेलिया के साइमन कैटिच को हुआ है, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे धकेलते हुए छठे नंबर पर कब्जा कर लिया है. कैटिच ने हाल में 80 और 83 रन की शानदार पारियां खेली थीं. इसके बाद उनकी रैंकिंग तेजी से बढ़ी है. वह वेस्ट इंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल के साथ छठे नंबर पर हैं. सचिन आठवें नंबर पर चले गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग एक स्थान नीचे खिसक कर अब 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान माइकल क्लार्क भी एक स्थान नीचे उतर कर पांचवें नंबर पर चले गए हैं.

जहां तक गेंदबाजों का सवाल है, पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. आसिफ ने मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ दिया है. आसिफ ने लॉर्ड्स में छह विकेट लिए, जबकि जॉनसन ने सिर्फ एक. जॉनसन अब चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. पाकिस्तान के उमर गुल 18वें नंबर पर हैं. जबकि भारत के जहीर खान छठे और हरभजन सिंह सातवें नंबर पर हैं.

ऑल राउंडरों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के याक कालिस पहले नंबर पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी दूसरे नंबर पर हैं. बांग्लादेश के साकिब उल हसन आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर के ऑल राउंडर हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें