1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साइना नेहवाल विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर

१५ जुलाई २०१०

भारत की साइना नेहवाल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बैडमिन्टन खिलाड़ी बनने से बस एक कदम दूर हैं. ताजा रैंकिंग में वह दूसरे नंबर पर हैं और उनकी रैंकिंग में एक स्थान का उछाल आया है. साइना विश्व चैंपियनशिप जीतने का इरादा रखती हैं.

साइना नेहवालतस्वीर: AP

साइना ने दूसरे नंबर की खिलाड़ी बनने पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा, "अपने करियर में इतनी जल्दी दूसरा नंबर हासिल करने पर मुझे खुशी है. पिछली तीन जीतों ने मुझे वाकई मदद की है. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. लेकिन मुझे लगता है कि मेरी प्राथमिकता भारत के लिए ज्यादा खिताब जीतना है, अपनी रैंकिंग पर ध्यान देना नहीं."

पिता के साथ साइनातस्वीर: UNI

हैदराबाद की साइना फिलहाल बीमार हैं और उन्हें सर्दी और बुखार है. वह चोटी की वरीयता पाने की अहमियत जानती हैं. उनका कहना है, "वहां पहुंच कर रैंकिंग बनाए रखना आसान नहीं होगा. लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी कड़ी मेहनत जारी रखूंगी और जल्द ही पहले नंबर की खिलाड़ी बन सकती हूं."

वैसे साइना का अगला लक्ष्य अगले महीने पेरिस में होने वाली विश्व चैंपियनशिप को जीतना है. साइना का कहना है कि उनका मौजूदा फॉर्म अच्छा चल रहा है और वह लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी हैं. ऐसे में वह इस चैंपियनशिप को जीतने की उम्मीद कर सकती हैं.

साइना ने हाल में चेन्नई में खेला गया इंडियन ग्रां प्री, सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज और इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरीज मुकाबले जीते हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया है. पेरिस में भारत से नौ बैडमिन्टन खिलाड़ियों का दल जा रहा है. टीम में अदिति मुतातकर, ज्वाला गुप्ता, अश्विनी पोनप्पा, चेतन आनंद, पी कश्यप, सनावे थॉमस, रूपेश कुमार और वी दिजू भी हैं.

साइना का कहना है कि पिछले छह महीनों में उसने जीतोड़ मेहनत की है, जिसका फल उन्हें मिल रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें