1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साइना बन गई हैं सबकी आंख का तारा

१८ जुलाई २०१०

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी होते ही विज्ञापन जगत की आंख का तारा हो गई हैं. उनकी ब्रैंड वैल्यू कई गुना बढ़ गई है.

साइना से विज्ञापन जगत बहुत खुश हैतस्वीर: AP

साइना की बढ़ती प्रसिद्धि को देखते हुए हर्बलाइफ इंडिया नाम की कंपनी ने उनके साथ अपने करार को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. साइना कंपनी के साथ 2009 से जुड़ी है.

साइना ने हाल ही में कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल की हैं. उन्होंने एक के बाद एक तीन बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीते हैं. ये तीनों टूर्नामेंट, इंडियन ओपन ग्रां प्री, सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज और इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन जगत में बड़े माने जाते हैं.

इस जीत के बाद उनकी वर्ल्ड रैंकिंग नंबर दो पर पहुंच गई है. साइना को पूरा विश्वास है कि वह बहुत जल्द दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बन जाएंगी. इन उपलब्धियों के बाद साइना की मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. इसी चर्चा का फायदा विज्ञापन जगत उठाना चाहता है. कई कंपनियां उनसे करार के लिए बेकरार हैं.

हर्बलाइफ इंडिया के भारत में प्रमुख अजय खन्ना ने कहा, “हम साइना के साथ लंबे समय से चली आ रही अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाकर गर्व अनुभव कर रहे हैं. भारत में हमारी बड़ी योजनाएं हैं और इसमें साइना का सहयोग पाकर हम बेहद खुश हैं.”

साइना ने भी इस कंपनी के साथ जुड़े होने को लेकर खुशी जाहिर की है. लेकिन उनका मकसद जीतना है और वह नंबर वन की रैंकिंग तक पहुंचना चाहती हैं.

रिपोर्ट्सः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें