1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साईं बाबा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सचिन

२५ अप्रैल २०११

सोमवार को सचिन साईं बाबा का अंतिम दर्शन करने पुट्टपार्थी के आश्रम पहुंचे. रविवार को सचिन का जन्मदिन था और इसी दिन साईं बाबा की मौत हो गई. सचिन ने इस वजह से अपने जन्मदिन का समारोह भी रद्द कर दिया.

तस्वीर: AP

अंतिम दर्शन के लिए आए सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी थे. वहां पहुंच कर दोनों की आंखों से आंसुओं की धार बह निकली. कुछ देर वहां हॉल में बैठने के बाद सचिन और अंजलि वापस लौट गए.

85 साल के साईं बाबा पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. साईं बाबा का शव अंतिम दर्शन के लिए प्रशांति निलयम में दो दिनों रखा गया है.दिल और सांस की तकलीफ होने के बाद 28 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद एक एक कर उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया. कुछ दिन पहले जब उनके लीवर ने भी काम करना बंद कर दिया तो उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया. इसके बाद उनकी किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया.

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के साथ साईं बाबातस्वीर: AP

दुनिया भर से साईं बाबा के लाखों भक्त उनके आखिरी दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि उनके अंतिम संस्कार में पांच लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री समेत तमाम बड़े नेताओं, उद्योगपतियों और मशहूर लोगों ने साईं बाबा के निधन पर शोक जताया है.

23 नवंबर 1923 को एक पिछड़ी जाति के परिवार में राजू के रूप में साईं बाबा ने जन्म लिया और वो भारत के सबसे विख्यात धर्मगुरुओं में से एक थे. वो खुद को पिछले जन्म में शिर्डी के साईं बाबा बताते थे. भारत में उनके सामाजिक कामों के लिए भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें जानते हैं. उनका बनाया ट्रस्ट भारत में कई बड़े अस्पताल और शिक्षण संस्थान चला रहा है.

साईं बाबा के ट्रस्ट के पास तकरीबन 1 लाख करोड़ की संपत्ति होने के अनुमान लगाया जा रहा है ऐसे मे उनकी मौत के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा इस पर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. फिलहाल सारा काम ट्रस्ट के जिम्मे है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें