1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साढ़े चार करोड़ का सुपरमैन

२४ फ़रवरी २०१०

सुपरमैन कॉमिक्स का शुरुआती अंक 1938 में प्रकाशित किया गया. उस वक्त इसकी क़ीमत थी 10 सेंट यानी लगभग साढ़े चार रुपये. लेकिन यही कॉमिक्स अब बिकी है पूरे 10 लाख डॉलर में. यानी लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये.

फ़िल्में भी बनीं सुपरमैन परतस्वीर: © 2006 Warner Bros. Ent.

अपनी तरह का यह दुर्लभ अंक सुपरमैन के शुरुआती एडिशन का है और बहुत अच्छी हालत में है. कॉमिककनेक्ट डॉट कॉम ने सोमवार को इसकी नीलामी की और देखते ही देखते यह दस लाख डॉलर में बिक गई.

वेबसाइट के मुताबिक़ यह कॉमिक्स एक्शन कॉमिक्स नंबर 1 है, जो पहली बार जून, 1938 में प्रकाशित हुई. इसी एडिशन ने दुनिया को सुपरमैन से परिचय कराया, जो अपराध को ख़त्म करने आया है. कल्पित कथा के मुताबिक़ वह दूसरे ग्रह पर पैदा हुआ है और पृथ्वी को अपराध मुक्त करने आया है.

काफ़ी लोकप्रिय है सुपरमैनतस्वीर: 2006 Warner Bros. Ent.

कॉमिककनेक्ट डॉट कॉम के संस्थापक स्टीफ़न फिशलर का कहना है कि दुनिया भर में इस किताब की कुल 100 प्रतियां मौजूद हैं. लेकिन इतनी अच्छी हालत में मुश्किल से दो या तीन प्रति ही है. फ़िशलर ने कहा, "10 या 20 साल पहले ऐसी ही किताब नीलामी के लिए आई थी. हम नहीं कह सकते कि क्या वह यही किताब तो नहीं थी." उन्होंने बताया कि आख़िरी बार बाज़ार में यह किताब 15 साल पहले आई और उस वक्त एक ख़रीदार ने इसे डेढ़ लाख डॉलर यानी लगभग 70 लाख रुपये में ख़रीदा. जिस व्यक्ति ने अब यह किताब ख़रीदी है, उसने अपना नाम नहीं बताया है.

कॉमिककनेक्ट डॉट कॉम के लिए यह नीलामी की सबसे बड़ी रक़म है. इससे पहले इसने लगभग एक तिहाई क़ीमत पर एक कॉमिक्स को नीलाम किया था. वैसे सुपरमैन की इस किताब की असली क़ीमत थी 10 सेंट यानी सिर्फ़ साढ़े चार रुपये.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें