1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सानिया शोएब की शादी में रुकावटें

९ अप्रैल २०१०

भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी के प्रकरण में हर दिन बदलते घटनाक्रम में नया मोड़ आया है. शुक्रवार को चर्चा गर्म रही कि निकाह मग़रिब की नमाज के बाद होगा.

तस्वीर: AP

हैदराबाद की लड़की आयशा सिद्दिक़ी से शोएब मलिक के पहली शादी के कारण उठे विवाद के कारण सानिया शोएब की शादी से पहले मिर्ज़ा परिवार मीडिया की सुर्खियों में है. इसके चलते दोनों ने पहले शुक्रवार को निकाह करने की योजना बनाई लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण यह विचार त्याग दिया गया.

दारूल क़ज़्ज़त के क़ाज़ी अज़मतुल्लाह जाफ़री ने निकाह की पुष्टि की थी और कहा था कि शुक्रवार के अच्छा दिन होने के कारण निकाह शुक्रवार को मग़रिब की नमाज के बाद होगा. सानिया की चाची हमीदा उस्मान ने कहा, "आज कोई समारोह नहीं है. यह 15 अप्रैल को पुरानी योजना के अनुरूप होगा."

भारतीय मीडिया का कहना है कि शुक्रवार को निकाह इसलिए नहीं हो पाया कि शोएब पासपोर्ट और आपराधिक मुक़दमे के बंद होने के दस्तावेज़ जैसे निकाह के लिए ज़रूरी कागज़ात पेश नहीं कर पाए. शोएब के ख़िलाफ़ आयशा सिद्दिक़ी के प्राथमिकी दर्ज़ किए जाने के बाद उनका पासपोर्ट पुलिस ने ले लिया था. शोएब के विदेशी नागरिक होने के कारण पुलिस ने उनके पासपोर्ट को नियमों के तहत कोर्ट में जमा करा दिया है.

पुलिस के एडीशनल कमिश्नर नरसिंह रेड्डी ने कहा है कि पुलिस के लिए मामला बंद हो चुका है. अब पासपोर्ट वापस लेने के लिए शोएब को अदालत में अर्ज़ी देनी होगी. तलाक़ दिए जाने के बाद आयसा सिद्दिक़ी ने एफआईआर वापस ले लिया था.

शुक्रवार को सारा दिन सानिया के घर के बाहर मीडियाकर्मियों की भीड़ रही. मिर्ज़ा परिवार ने मीडिया को दूर रखने के लिए घर की नाकेबंदी कर दी है. सानिया के पिता इमरान मिर्ज़ा एक बार घर से बाहर निकले लेकिन उन्होंने मीडिया वालों से बातचीत नहीं की.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें