1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सायना नेहवाल रैंकिंग में तीसरे नंबर पर फिसलीं

३ सितम्बर २०१०

भारत की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को थोड़ा झटका लगा है. वर्ल्ड रैंकिंग में सायना नेहवाल एक पायदान नीचे खिसक कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. इस साल कई प्रतियोगिताएं जीतने वाली सायना की नजर कॉमनवेल्थ गेम्स पर.

कॉमनवेल्थ बड़ी चुनौतीतस्वीर: UNI

पैरिस में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सायना नेहवाल उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं और उनका विजयी सफर क्वॉर्टर फाइनल में ही रुक गया. इसी का खामियाजा उन्हें वर्ल्ड रैंकिंग में भुगतना पड़ा और नंबर 2 से वह नंबर 3 खिलाड़ी बन गई हैं.

सायना नेहवाल के 64791 अंक हैं जबकि चीन की शिन वांग अब सायना को पीछे छोड़ कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी वांग दूसरे नंबर पर रहीं. चीन की ही यिहान वांग दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी हैं.

इस साल मार्च में सायना ऑल इंग्लैंड सुपर सीरिज के चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी और उसके साथ ही उन्हें पांचवी रैंकिंग मिली. हालांकि यह ज्यादा दिन तक कायम नहीं रह सकी और उन्हें फिर छठे स्थान पर खिसकना पड़ा.

इसके बाद सायना ने अपने खेल में जबरदस्त निखार और मजबूती लाते हुए इंडिया ओपन ग्रां प्री, सिंगापुर ओपन सुपर सीरिज और इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरिज में अपना झंडा बुलंद किया.

शानदार प्रदर्शन के फलस्वरूप सायना रैंकिंग में भी सीढ़िया ऊपर चढ़ती गई और दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी बन गई जो उनके करियर में अब तक का शानदार प्रदर्शन है. सायना के लिए अगली अहम चुनौती अक्तूबर में दिल्ली में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स हैं. उसके बाद उन्हें नवंबर में एशियाई खेलों में हिस्सा लेना है.

पुरुषों की रैंकिंग में भारत के चेतन आनंद, पी कश्यप और अरविंद भट्ट वर्ल्ड रैंकिंग में 17वें, 29वें और 31वें स्थान पर हैं. मिश्रित युगल में ज्वाला गट्टा और वी डीजू की जोड़ी को दुनिया में 13वीं वरियता हासिल है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें