1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सारकोजी के घर गूंजेगी किलकारी

१७ मई २०११

फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी मां बनने वाली हैं. इस बात की पुष्टि राष्ट्रपति निकोला सारकोजी के पिता पॉल सारकोजी ने एक जर्मन अखबार के साथ बातचीत में की. फ्रांसीसी मीडिया में जुड़वां बच्चों की अटकलें भी हैं.

कार्ला ब्रूनी सारकोजीतस्वीर: AP

पॉल सारकोजी के हवाले से जर्मन अखबार बिल्ड ने बताया है कि कार्ला ब्रूनी गर्भवती हैं. जाहिर तौर पर हफ्तों से ब्रूनी के गर्भवती होने की खबर आ रही थी, लेकिन अब इसकी पुष्टि हो पाई है. फ्रांस में चर्चाओं का बाजार तब गर्म हो गया, जब इसी साल मई की शुरुआत में एक अखबार को इंटरव्यू देते समय ब्रूनी ने एक शॉल से अपने पेट को ढंक रखा था. ब्रूनी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, "मेरे होंठ कुछ बचाने के लिए सील हो गए हैं."

हाल ही में 43 वर्षीय ब्रूनी ढीली टी-शर्ट और जैकेट पहने फ्रांस के एक टीवी शो में नजर आई थीं. जब टीवी एंकर ने उनसे बड़े ही रहस्यमयी ढंग से कहा कि वह उनकी निजी जिंदगी के बारे में नहीं पूछेंगे, लेकिन उन्हें मुबारकबाद जरूर देंगे, इस पर ब्रूनी खिलखिलाकर हंसी और एंकर को वापस बधाई दी.

तस्वीर: AP

ब्रूनी जैसी खूबसूरत बेटी!

पॉल सारकोजी ने मंगलवार को बिल्ड अखबार को बताया कि कार्ला ब्रूनी मां बनने वाली हैं. पॉल ने कहा, "मैं दादा बनने के बारे में सोच कर बहुत उत्साहित हूं. राष्ट्रपति और उनकी पत्नी में से कोई भी होने वाले बच्चे का लिंग नहीं जानना चाहते, मगर मुझे पूरा विश्वास है कि कार्ला की तरह ही खूबसूरत बच्ची होगी."

राष्ट्रपति के दफ्तर ने सारकोजी की निजी जिंदगी पर बयान देने से इनकार कर दिया है. आमतौर पर दुबली-पतली ब्रूनी कमर के पास थोड़ी भारी हो गई हैं. फ्रांस के मीडिया में अटकलें लगा रही हैं कि ब्रूनी को जुड़वा बच्चे भी हो सकते हैं. इटली के ला स्तांपा अखबार के मुताबिक हाल में हुई दावत में ब्रूनी की मां मरीसा ब्रूनी ने मेहमानों से कहा था कि दुनिया में नया मेहमान आने वाला है.

निकोला सारकोजी अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चिंतित हैं. उनकी लोकप्रियता में कमी आई है. हो सकता है कि फर्स्ट बेबी के जरिए उनकी लोकप्रियता थोड़ी बढ़ जाए. ब्रूनी का सारकोजी से यह पहला बच्चा होगा. उनका अपने पूर्व प्रेमी फिलॉस्फर राफेल एंथोवन से एक बेटा है, जो 2001 में पैदा हुआ था. उसका नाम ऑरलीन है. सारकोजी के पहले से तीन बच्चे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/आमिर अंसारी

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें