1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सारा पैलिन बनीं टीवी एंकर

१२ जनवरी २०१०

अमेरिकी राज्य अलास्का की पूर्व गवर्नर और उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़कर सुर्खियों में आई सारा पैलिन अब टीवी पर ख़बरें पढ़ती नज़र आएंगी. उन्होंने अमेरिकी समाचार चैनल फ़ॉक्स न्यूज़ जॉइन कर लिया है.

तस्वीर: AP

पैलिन फ़ॉक्स न्यूज़ में पार्ट टाइम होस्ट और राजनीतिक समीक्षक के तौर पर काम करेंगी. इसके लिए उन्होंने चैनल से कई साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है. फ़ॉक्स के प्रोग्रामिंग एग्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रैज़ीडेंट बिल शाइन ने बताया, "गवर्नर पैलिन ने सबको मंत्रमुग्ध किया है. हमें ख़ुशी है कि उनकी आवाज़ फ़ॉक्स न्यूज़ का हिस्सा बन रही है."

45 साल की पैलिन फॉक्स न्यूज़ के राजनीति और कारोबार से जुड़े प्रोग्रामों के लिए राजनीतिक समीक्षाएं और विश्लेषण किया करेंगी. साथ ही वह एक ऐसे शो की मेज़बान भी करेंगी जो प्रेरित करने वाली सच्ची घटनाओं पर आधारित होगा.

राजनीति भी जारी रहेगीतस्वीर: picture-alliance/ dpa

फ़ॉक्स न्यूज़ की तरफ़ से जारी बयान में पैलिन ने कहा, "मैं फ़ॉक्स न्यूज़ की बेहद प्रतिभाशाली टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. ऐसे संस्थान में शामिल होना बहुत अद्भुत लग रहा है जो पूरी तरह निष्पक्ष और संतुलित ख़बरों के लिए जाना जाता है." इस बयान में पैलिन की सैलरी का कोई ज़िक्र नहीं है.

2008 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने पैलिन को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना. लेकिन चुनाव में डेमोक्रेटों की जीत हुई. वैसे पांच बच्चों की मां पैलिन को अगले चुनावों में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का दावेदार माना जा रहा है. 2012 में राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतरने से वह अब भी इनकार नहीं कर रही है. उनका कहना है कि वह रिपब्लिकनों की मदद कर रही हैं ताकि वे इस साल हो रहे कांग्रेस के चुनावों में जीत दर्ज कर सकें.

वैसे 2008 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में शामिल हुए रिपब्लिकन माइक हकबी भी फॉक्स न्यूज़ पर एक कार्यक्रम पेश करते हैं. वह भी 2012 में अपनी दावेदारी से इनकार नहीं कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें