1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साल भर में सिर्फ 29 पॉलिथिन

७ जून २०१८

जर्मनी में लोग पर्यावरण के प्रति समझदारी भरा रुख दिखा रहे हैं. देश में पॉलिथिन बैग की खपत में भारी गिरावट आई है.

Symbolbild Plastiktüten Verbot Umweltschutz
तस्वीर: Getty Images

जर्मनी में 2017 में 1.3 अरब प्लास्टिक बैग कम इस्तेमाल किए गए. 2016 के मुकाबले पॉलिथिन की खपत में 33.35 फीसदी की गिरावट आई है. सोसाइटी फॉर पैकेजिंग मार्केट रिसर्च के मुताबिक 2017 में एक जर्मन व्यक्ति ने औसतन 29 प्लास्टिक बैग इस्तेमाल किए, यानी दो महीने में पांच पॉलिथिन. इस दौरान देश भर में कुल 2.4 अरब प्लास्टिक बैग इस्तेमाल किए गए.

रिपोर्ट में सामान ढोने वाले प्लास्टिक बैग की बात की गई है. फलों और सब्जियों की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले पारदर्शी प्लास्टिक का जिक्र इसमें नहीं है. 2016 में कई जर्मन कंपनियों ने मुफ्त प्लास्टिक बैग न देने का वादा किया था.

देखिए क्या विकल्प मौजूद हैं

जर्मनी की ज्यादातर दुकानों में अब पॉलिथिन के लिए एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ता है. सुपर मार्केट में प्लास्टिक के साथ ही कागज के मजबूत थैले और कपड़े के बैग भी उपलब्ध रहते हैं. कागज और कपड़े के बैग प्लास्टिक की तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं, लेकिन इस बीच लोग इनका इस्तेमाल करने लगे हैं.

पूरी दुनिया की बात करें तो प्लास्टिक बैग की सबसे ज्यादा खपत चीन में होती है. बड़ी आबादी भी इसकी वजह है. प्रति व्यक्ति प्लास्टिक बैग के लिहाज से अमेरिका में स्थिति सबसे ज्यादा बुरी है. अमेरिका में लोग सबसे ज्यादा पॉलिथिन इस्तेमाल करते हैं.

जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण के लिहाज से देखें तो प्लास्टिक सबसे बड़ा खतरा बन चुका है. हर साल अरबों टन प्लास्टिक नदियों के जरिए महासागरों में घुल रहा है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 2050 तक महासागरों में मछलियों से ज्यादा प्लास्टिक मौजूद होगा. मिट्टी और पानी में घुले प्लास्टिक के बेहद सूक्ष्म कण इंसान समेत बाकी जीवों के आहार का हिस्सा भी बन रहे हैं.

यही वजह है कि अब दुनिया भर में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी हो रही है. यूरोपीय संघ जल्द से जल्द यह बैन लागू करना चाहता है. वहीं भारत में भी सरकार 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने की योजना बना रही है.

ओएसजे/एमजे (डीपीए)

देखिए प्लास्टिक की नदियां

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें