1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी

अशोक कुमार
२५ अक्टूबर २०१६

शायरी और नगमों के अलावा साहिर के कई किस्से भी मशहूर हैं. मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम और उनकी प्रेम कहानी भी इन्हीं में से एक है.

Sahir Ludhianvi, Jan Nisar Akhtar und B. S. Randhawa
तस्वीर: Urdu Academy Dehli

मशहूर शायर साहिर लुधियानवी ने 59 बरस की उम्र में 1980 में दुनिया को अलविदा कहा था. लेकिन उनके नगमे आज भी उतने ही ताजा और बामायना नजर आते हैं. उनकी शायरी और नगमों के अलावा कई किस्से भी मशहूर हैं. मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम और उनकी प्रेम कहानी भी इन्हीं में से एक है.

25 साल की शादी के बावजूद अमृता को साहिर से प्यार हो गया. हालांकि कई लोगों ने इसे एकतरफा प्यार का नाम दिया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि साहिर के गीत अमृता प्रीतम की मोहब्बत में ही लिखे गए थे. सच जो भी हो, लेकिन साहिर ने हिंदी सिनेमा को बहुत से अनमोल गीत दिए. 1963 में आई ताजमहल के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद 1976 में उन्होंने कभी कभी के गीत मैं पल दो पल का शायर हूं के लिए भी फिल्म फेयर जीता.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें