1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिंगापुर एयलाइंस के ए 380 विमान में तेल रिसाव

३ मार्च २०११

सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा है कि उसके पास मौजूद ए 330 विमान के इंजन से मामूली तेल रिसाव हुआ है. नवंबर में तेल रिसाव की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइंस क्वांटस ने इन विमानों के उड़ान पर रोक लगाई.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

सिंगापुर एयरलाइंस के मुताबिक तेल रिसाव का एक मामला नवंबर से पहले सामने आया जबकि चार मामले क्वांटस के विमान को आपात स्थिति में सुरक्षित लैंडिग का बाद सामने आए. हालांकि इनमें से किसी रिसाव की वजह से सिंगापुर एयरलाइंस के विमानों को खतरा नहीं हुआ. एयरलाइंस के प्रवक्ता निकोलस लोनाइड्स ने कहा, "हमने इंजन से तेल रिसाव के पांच मामले देखे लेकिन इनमें से एक बार भी विमानों पर कोई खतरे की बात सामने नहीं आई. तेल रिसाव क्यों हुआ इसकी वजहों की जांच कर उसे ठीक कर लिया गया. ये रिसाव मामूली थे और उड़ान के दौरान कभी भी हमें विमान की शक्ति कम करने की जरूरत नहीं पड़ी."

तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइंस क्वांटस के विमानों में रिसाव की घटना सामने आने के बाद इंजन बनाने वाली ब्रिटेन की रोल्स रॉयस कंपनी ने इस बात की पुष्टि की थी कि एक बार ट्रेंट 900 इंजन में तेल से आग लगी और उसके बाद ए 380 विमान में लगे इंजन ने काम करना बंद कर दिया.

सिंगापुर की एयरलाइंस दुनिया की पहली कंपनी है जिसने सुपरजंबो विमान ए 380 को अपने बेड़े में शामिल किया और उसे उड़ाया. ए 380 का 2007 में व्यापारिक इस्तेमाल शुरू हुआ और ये दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है. सिंगापुर एयरलाइंस के बेड़े में फिलहाल 11 ए380 विमान हैं जबकि उसने 8 और विमानों के लिए एयरबस को ऑर्डर दे रखा है.

क्वांटस के विमान को आपात स्थिति में उतारे जाने के बाद सिंगापुर एयरलाइंस ने भी अपने सभी विमानों की जांच की और कई विमानों के इंजनों में कुछ पार्ट बदले गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें