आप ही को क्यों काटते हैं मच्छर?
अगर आप उन लोगों में से हैं जिनका मच्छर चुन चुन कर पीछा करते हैं, तो आपने कभी ना कभी किसी ना किसी से जरूर सुना होगा कि आपका खून मीठा है, इसीलिए आप मच्छरों की पसंद हैं. पर क्या वाकई ऐसा होता है?
खून
रिसर्च में देखा गया है कि मच्छर 'ओ' ब्लड ग्रुप की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं. खून के चार प्रकार होते हैं, ए, बी, एबी और ओ. कम ही लोगों का ब्लड ग्रुप ओ होता है. इस तरह के खून में कुछ खास प्रकार के तत्व पाए जाते हैं, जो मच्छरों को आकर्षित करते हैं.
सांस
यह थोड़ी अजीब वजह है लेकिन शोध दिखाता है कि जो लोग लंबी लंबी सांसें लेते हैं, उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं. दरअसल इसकी वजह सांस छोड़ने के दौरान शरीर से बाहर आने वाली कार्बन डाय ऑक्साइड है जिसमें शरीर की गंध मिली होती है. मच्छर इस गंध से ही तय करते हैं कि वे किस ओर जाना चाहते हैं. सांस जितनी लंबी होगी, उनके लिए अनुमान लगाना उतना आसान होगा.
लैक्टिक एसिड
आपकी त्वचा पर लैक्टिक एसिड की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, मच्छरों के लिए आप उतने ही अधिक आकर्षिक साबित होंगे. और अगर शरीर का तापमान अधिक हो तो मच्छरों के लिए सोने पे सुहागा! इसीलिए कसरत करने के बाद मच्छरों के काटने का खतरा ज्यादा होता है.
गर्भावस्था
गर्भवती महिलाओं को वैसे भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना होता है. और मच्छर भी उन्हें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. शोध दिखाता है कि गर्भवती महिलाएं अन्य महिलाओं की तुलना में ज्यादा गहरी सांसें लेती हैं. साथ ही उनके शरीर का तापमान भी अधिक होता है.
बीयर
इस शोध पर बहस जारी है. रिसर्च में पाया गया कि जिन लोगों ने बीयर पी रखी थी, बाकी लोगों की तुलना में उन्हें मच्छरों ने ज्यादा काटा. लेकिन क्या ऐसा हर शराब के साथ होता है या फिर सिर्फ बीयर के मामले में ही, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.