पहले जेब में पड़े सिक्कों को लोग सड़क पर नजर आते किसी जरूरतमंद को दे देते. लंदन में ऐसे सिक्के लोग गली-कूचे में परफॉर्म करने वाले कलाकारों को दे देते थे. जमाना बदला तो कलाकार कार्ड से पेमेंट लेने लगे.
विज्ञापन
रोजाना जिन गलियों और सड़कों से लोग गुजरते हैं वहां देर-सवेर एक आर्थिक तंत्र विकसित हो जाता है. लंदन में भी कुछ ऐसा ही हुआ. शहर की भीड़-भाड़ वाली गलियों में हर शाम कलाकार जुटते, कोई गाना गाता तो कोई संगीत की धुन निकालता और इन्हें सुनकर वहां से गुजरने वाले अपनी जेब के सिक्के उन्हें दे देते. यह पूरी अर्थव्यवस्था जेबों में खनकते सिक्कों पर ही निर्भर हुआ करती थी. समय बदला तो लोग कार्ड का इस्तेमाल करने लगा. कैश के बजाय कार्ड पेमेंट के बढ़ते चलन ने इन कलाकारों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी. गुजरते राहगीरों के पास अब देने के लिए सिक्के नहीं हुआ करते थे.
कमाई में आती इस कमी को देखते हुए यहां के कलाकारों ने अब अपने साथ कार्ड रीडर रख लिया है. लंदन के टूरिस्ट स्पॉट पर हर दिन गाने आती बुस्कर शेर्लट कार्डरीडर का इस्तेमाल करने वाली यहां पहली कलाकार थीं. शेर्लट कहती हैं, "लंदन में चीजें बदल रही हैं, लोग अब पेमेंट के लिए कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं." अब शेर्लट की पांच से 10 फीसदी आय सिक्कों की बजाय कार्ड से होने लगी है, जहां लोग गाना सुनने के बाद अकसर एक बार में 2 डॉलर तक उन्हें दे देते हैं.
लंदन जाइये तो ये 10 चीजें जरूर देखिये
लंदन यूरोप में सबसे ज्यादा सैलानियों के आकर्षण वाला शहर है. बीते साल ब्रिटेन की राजधानी देखने करीब 1.9 करोड़ लोग आए. यह शहर इतिहास, संस्कृति, कला और संगीत का एक बड़ा शानदार मिश्रण है. यहां आइये तो इन्हें जरूर देखिए.
तस्वीर: picture-alliance/Daniel Kalker
थेम्स नदी
लंदन में घूमने फिरने की कई मशहूर जगहें थेम्स नदी के किनारे पर ही हैं. साउथ बैंक के साथ साथ चलिये तो लंदन आई, वेस्टिमंस्टर पैलेस यानी ब्रिटेन की संसद और मशहूर बिग बेन दिखाई देते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/robertharding/M. Simoni
पुल
थेम्स नदी पर कई पुल हैं. इनमें यह टावर ब्रिज खासा मशहूर है. सैलानी इन इंजिन वाले कमरों को भी देख सकते हैं जिनमें कोयला जला कर भाप इंजिनों को चलाया जाता है. कभी यहीं से निकली ऊर्जा का इस्तेमाल कर पुल को ऊपर उठाया जाता था ताकि बड़े जहाज पार हो सकें.
तस्वीर: picture-alliance/robertharding/A. Copson
संग्रहालय
लंदन के संग्रहालयों में विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम, ब्रिटिश म्यूजियम और टेटे मॉडर्न को दुनिया का बेहतरीन संग्रहालय माना जाता है. टाटे म्यूजियम वास्तव में एक पुराना बिजली घर था जहां समकालीन कला की प्रदर्शनी है. लंदन के ज्यादातर म्यूजियम में प्रवेश शुल्क नहीं है.
तस्वीर: Switch House, Tate Modern/Iwan Baan
संगीत
कंसर्ट, कंसर्ट और कंसर्ट संगीत के दीवानों के लिए शायद लंदन से बेहतर कोई जगह नहीं क्योंकि छोटे पब में होने वाले संगीत आयोजन से लेकर बड़े सितारों वाली सभायें यहां खूब होती हैं. ये नजारा हाइट पार्क का है.
तस्वीर: picture-alliance7Photoshot/PYMCA
महल
बकिंघम पैलेस ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निवास है. जुलाई से अक्टूबर के बीच इस महल के कई कमरे आम लोगों के देखने के लिए खुले होते हैं. इस दौरान महारानी स्टॉटलैंड में होती हैं. अगर इतनी शाही चमक दमक देख कर भी आपका मन ना भरे तो आप ब्रिटिश राजशाही के दूसरे किनसिंग्टन पैलेस जैसे दूसरी महलों की सैर कर सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/DPA/M. Skolimowska
पार्क
यहां कई पार्क, बगीचे और जंगल हैं और दुनिया के दूसरे बड़े शहरों की तुलना में लंदन अपने भीतर ढेर सारी हरियाली समेटे है. रिजेंट पार्क के उत्तरी किनारे पर मौजूद प्रीमोर्स हिल से आप पूरे शहर का शानदार नजारा देख सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Design Pics/Axiom
दुकानें
लंदन के पास हर तरह के मिजाज और जेब वालों का ख्याल रखने की खूबी है. स्मार्ट बुटिक से लेकर बड़े डिपार्टमेंटर स्टोर और साथ ही सेकेंड हैंड दुकानें भी, वीकेंड में तो यहां कई बाजार लगते हैं जिनमें खाने पीने से लेकर पैशन और एंटिक भी बिका करते हैं. तस्वीर में दिख रहा कैमडेन मार्केट भी खासा मशहूर है खासतौर से युवाओं में.
तस्वीर: picture-alliance/Eibner
चर्च
सेंट पॉल कैथी़ड्रल से लगता वेस्टिमिंस्टर आबे लंदन का सबसे मशहूर चर्च है. वेस्टमिंस्टर आबे साल 1066 ब्रिटिश राजशाही का राज्याभिषेक चर्च है. क्वीन एलिजाबेथ को 1952 में यहीं राजगद्दी सौंपी गयी. प्रिंस डायना का अंतिम संस्कार और प्रिंस विलियम की केट से शादी भी इसी चर्च में हुई.
थेम्स के दक्षिणई किनारों पर द शार्ड नाम की यह इमारत लोगों को 244 मीटर की ऊंचाई से शहर को देखने का मौका देता है. कांच और स्टील से बनी यह इमारत पश्चिमी यूरोप में सबसे ऊंची है जिसे मशहूर वास्तुकार रेंजो पियानो ने डिजायन किया है.
तस्वीर: picture-alliance/robertharding/M. Ertman
पब
लंदन की परिकल्पना उसके पारंपरिक पबों को देखे बगैर पूरी नहीं होती. स्थानीय रूप से इन्हें पब ही कहा जाता है. यहां आप अलग अग तरह की बीयर के साथ ही पकवानों की एक बड़ी श्रृंखला भी पायेंगे जिनमें फिश और चिप्स के साथ ही मीट पाइज काफी विख्यात हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Rain
10 तस्वीरें1 | 10
ब्रिटिश ट्रेजरी की एक रिपोर्ट के अनुसार 2016 में महज 40 फीसदी पेमेंट ही कैश में हुए. लेकिन 2006 में यह हिस्सा तकरीबन 62 फीसदी का था. जनवरी 2018 में सरकार ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर लगाए जाने वाले सरचार्ज को हटाकर इनके इस्तेमाल को बढ़ावा दिया. वहीं अब लंदन के कुछ रेस्तरां भी स्वयं को कैशफ्री घोषित करने के लिए विशेष साइन-बोर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह मामला दुकानों या कलाकारों तक ही सीमित नहीं है. लंदन के एक चर्च ने भी अब लोगों से दान लेने के लिए कार्ड रीडर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. चर्च से जुड़े लोग भी इस तरीके को सुरक्षित मानते हैं. वे कहते हैं कि इस तरीके से पैसा सीधे बैंक खाते में जाता है जो कैश के बजाय बेहतर ही है.
सबको नहीं पंसद
लेकिन सब इस कैशलेस कल्चर से खुश नहीं है. वित्तीय विशेषज्ञ ब्रेट स्कॉट कहते हैं, "इस पूरे तंत्र में निगरानी का तत्व बहुत बड़ा है, इसमें आप पर नजर रखी जा सकती है. इसमें वित्तीय समावेशन का भी तत्व शामिल है साथ ही एक बड़ा सवाल साइबर सुरक्षा का भी है."
स्कॉट कहते हैं, "पिछले दो दशकों से बैंक, कार्ड कंपनियां, सरकारी विभाग और कई वित्तीय संस्थान लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि सिक्कों और नोटों का इस्तेमाल सुविधाजनक नहीं है. एक ढंग से आप यह भी कह सकते हैं कि इन तरीकों ने भुगतान के तरीकों को और भी कुशल बना दिया है." हालांकि स्कॉट यह भी मानते हैं कि कैशलेस प्रक्रिया सारी अनौपचारिक और गैर-संस्थागत गतिविधियों को एक प्रकार के डिजिटल दायरे में डालने की कोशिश कर रही है, जिसपर बड़े संस्थान आसानी से नजर रख सकते हैं और इनका प्रबंधन भी कर सकते हैं.
स्कॉट चेतावनी देते हुए कहते हैं कि इस नई अर्थव्यवस्था ने अपने तंत्र में से बेघर, रिफ्यूजी और बिना बैंक एकाउंट वाले लोगों को बाहर कर दिया है.
इंस्टाग्राम पर यूरोप की पॉपुलर साइट
दुनिया भर में रोजाना करीब 8 करोड़ फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जाती है. इनमें यूरोप को खासी तवज्जो मिलती है. एक नजर यूरोप की दस पॉपुलर इंस्टाग्राम डेस्टिनेशन पर...
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Zinken
नंबर 10: ब्रसेल्स का एटोमियम
बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में साल 1958 में इसे तैयार किया गया था. इसमें नौ स्टेनलेस स्टील के गोलों को ऐसे जोड़ा गया है कि ये पूरा ढांचा आयरन क्रिस्टल के एक सेल के आकार जैसा नजर आता है. हालांकि यह असली क्रिस्टल की तुलना में 165 अरब गुना बड़ा है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Karmann
नंबर 9: एडिनबरा कासल
यह शानदार किला एडिनबरा के कासल हिल पर स्थित है. यह न केवल शहर का एक खास ऐेतिहासिक स्थल है बल्कि स्कॉटलैंड का एक अहम पर्यटक स्थल भी है. स्कॉट्स की रानी, मैरी ने कैद और पद छोड़ने से पहले यहां अपने इकलौते बच्चे को जन्म दिया था.
प्राग में स्थित चार्ल्स ब्रिज सिर्फ सुबह के वक्त ही इतना शांत नजर आ सकता है क्योंकि वेलवेटा नदी पर बने इस पुल पर दिन-रात पर्यटकों का तांता लगा रहता है. यह तकरीबन 516 मीटर लंबा पुल है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Kahnert
नंबर 7: बर्लिन का ब्रांडेनबुर्ग गेट
यूरोपीय इतिहास में अहम स्थान रखने वाला ब्रांडेनबुर्ग गेट, जर्मन एकता के प्रतीक के रूप में दुनिया भर में जाना जाता है. यह बर्लिन का पॉपलुर स्पॉट है. यह पार्लियामेंट और सरकारी मुख्यालयों के करीब है.
एथेंस में स्थित एक्रोपोलिस विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है. इसका इतिहास लगभग 3000 साल पुराना है. साल 1987 में इसे यूनेस्को ने अपनी विश्व विरासत सूची में शामिल किया था.
तस्वीर: Reuters/C. Hartmann
नंबर 5: मॉस्को का रेड स्क्वेयर
मॉस्को के बीचोंबीच स्थित रेड स्क्वेयर अनोखे अनुपात में बनाया गया है जो 330 मीटर यानी 1,082 फुट लंबा और 70 मीटर यानी 229 फुट चौड़ा है. इसके अलावा यहा प्याज के आकार के गुंबद वाले सेंट बासिल के कैथेड्रल, स्टेट हिस्टॉरिकल म्यूजियम, जैसी इमारतों के साथ स्थित है.
तस्वीर: picture-alliance/ZB/C. Welz
नंबर 4: रोम का कोलेसियम
इटली की राजधानी रोम में विश्व इतिहास से जुड़ी तमाम धरोहरें देखने को मिलती है, इन्हीं में से एक है विश्व का सबसे बड़ा एम्फीथियेटर. हाल में इसका जीर्णोद्धार किया गया था. पर्यटकों के बीच यह काफी लोकप्रिय है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Medichini
नंबर 3: बार्सिलोना का सेगार्डा फेमिलिया
इसे दुनिया का सबसे प्रसिद्ध निर्माण स्थल माना जा सकता है. साल 1882 में एंटोनी गाउडी ने इस चर्च पर काम शुरू किया था. फिलहाल आप इसके इंटीरियर का आनंद ले सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Goldmann
नंबर 2: लंदन का टावर ब्रिज
तकरीबन 120 साल पुराना लंदन का यह ब्रिज दोनों छोरों पर 65 मीटर ऊंचे टावरों से बंधा है. यह टावर ब्रिज शहर के उत्तरी और दक्षिणी छोरों को आपस में जोड़ता है. थेम्स नदी पर बंधा यह पुल पर्यटकों के बीच काफी पॉपलुर है.
तस्वीर: picture-alliance/empics/V. Jones
नंबर 1: पेरिस का एफिल टावर
मोहब्बत के शहर पेरिस में स्थित दुनिया के सात अजूबों में शामिल, एफिल टावर इंस्टाग्राम रैंकिंग में पहले स्थान है. हर साल इसे देखने दुनिया भर से तकरीबन 70 लाख पर्यटक पहुंचते हैं.