1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिगरेट छोड़ी तो बने राष्ट्रपति ओबामा

११ जनवरी २०१०

अगर ओबामा अपनी पत्नी मिशेले को वादा नहीं करते कि वह सिगरेट छोड़ देंगे, रविवार परिवार के साथ बिताएंगे और बेटियों के स्कूल की मीटिंग्स और उनके कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, तो शायद वह राष्ट्रपति पद के लिए खड़े ही नहीं होते.

तस्वीर: AP

यह तथ्य एक नई किताब 'द रेस ऑफ़ ए लाइफ़ टाइम' में सामने आया है. ब्रिटिश अख़बार 'द टाइम्स' ने इस किताब के अंशों को प्रकाशित किया है. इसमें लिखा है कि जब ओबामा ने मिशेले को सिगरेट छोड़ने, बच्चों के स्कूल में पेरेन्ट्स टीचर मीटिंग में हिस्सा लेने और उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित रहने का वादा किया तब ही मिशेले ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े होने का समर्थन किया.

जनवरी 2007 में भी ओबामा के दिमाग़ में पीछे हटने का विचार कहीं न कहीं था. उस समय ओबामा ने अपने मुख्य सलाहकार से कहा था कि "राष्ट्रपति अगर नहीं भी बने तो भी सिर्फ़ बराक ओबामा भी बुरा नहीं है."

परिवार की महत्वपूर्ण भूमिकातस्वीर: AP

'द रेस ऑफ़ लाइफ़ टाइम', ओबामा के स्टाफ़ और 2008 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों सहित कुल 200 लोगों के इंटरव्यू के आधार पर लिखी गई है.

किताब के सहायक लेखक मार्क हेल्परिन का कहना था कि "क्या मिशेले उन्हें रोक सकीं, इस बारे में कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. वह सच में सिगरेट के ख़िलाफ़ थी."

ब्रिटिश अख़बार ने इस क़िताब के कुछ अंश प्रकाशित किए हैं. इनमें यह भी सामने आया है कि ओबामा की ख़ास सिफ़ारिश के बावजूद हिलेरी क्लिंटन को विदेश मंत्री बनने नहीं दिया गया था कारण उनके पति बिल क्लिंटन का बताया गया. हिलेरी का बयान कहता है "मैं उन्हें नियंत्रित नहीं कर सकती, किसी न किसी मोड़ पर मुश्किल साबित हो सकते हैं."

पति के कारण पहले विदेश मंत्री का पद नहीं दिया गया.तस्वीर: AP

असल में बिल क्लिंटन का हिलेरी के लिए चुनाव प्रचार करना अख़बारों के लिए चर्चा का मुद्दा था. ओबामा के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी देने के लिए उनकी कड़ी आलोचना की गई थी. किताब के लेखकों का दावा है कि बिल क्लिंटन ने सेनेटर टेड केनेडी को फ़ोन पर कहा था कि "कुछ साल पहले यह आदमी (ओबामा) हमे कॉफ़ी लाकर दे रहा होता." सिनेटर टेड ने बाद में ओबामा का समर्थन किया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें