1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिनसिनाटी में फेडरर सेमीफाइनल में

१८ अगस्त २०१२

सिनसिनाटी मास्टर्स में रोजर फेडरर ने मार्डी फिश को 6-3, 7-6 (7-4) से हरा दिया. इसी के साथ फेडरर पुरुषों के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. महिलाओं में वीनस ने 2012 में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

तस्वीर: Reuters

फेडरर की जीत होने पर वह पांचवी बार इस खिताब के विजेता बनेंगे. सात साल में फेडरर ने छह बार सिनसिनाटी में क्वार्टर फाइनल खेला है. उन्होंने कहा, "मैं अच्छा खेला. दूसरा गेम मुश्किल था लेकिन लंबे समय तक एक जैसा मैं खेल पाया. अपने फॉर्म से और सेमी में पहुंच कर मैं खुश हूं. कुल मिला कर मैं काफी आक्रामक रहा."

टोरंटो चैंपियन नोवाक जोकोविच ने क्रोएशिया के मारिन किलिच पर 7-0,6-3,6-2 से जीत हासिल की. उनका अगला मैच खुआन डेल पोर्टो के साथ होगा. डेल पोर्टो ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को सीधे सेट में हराया. डेल पोर्टो अपनी कलाई की चोट से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं. जोकोविच ने कहा, "डेल पोर्टो के साथ मैच बदला लेने के लिए नहीं होगा. यह खेल है, कभी आप जीतते हो कभी हार होती है. वह विश्वास के साथ खेल रहे हैं और उनके साथ खेलना बड़ी चुनौती होगा."

विलियम्स बहनों के लिए मैच मिश्रित नतीजों वाला रहा. वीनस 2012 में पहली बार किसी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची. उन्हें यूएस ओपन की चैंपियन सामंथा स्टोसर ने छकाया. वीनस 6-2, 6-7 (2-7), 6-4 से जीतीं. वहीं सेरेना की आसानी से हार गईं. उन्हें जर्मनी की आंजेलीक कैर्बर ने 6-4,6-4 से हराया.

जीत की खुशीतस्वीर: AP

औसत सीजन के बाद वीनस खुश थी. उन्होंने कहा, "सर्व करते समय मैं नर्वस नहीं थी लेकिन सैम जोरदार है. उनके बॉल में काफी स्पिन होती है और काफी आक्रामक खेलती हैं." चीन की ली ना ने चोटिल आग्निस्का राडवांस्का को 6-1,6-1 से हराया.

महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को भारत की डेविस कप टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन यह जोड़ी सिनसिनाटी में पुरुषों के डबल्स के सेमी फाइनल में पहुंच गई है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता वाले मारिउस फायर्स्टनबर्ग और मार्चिन माटकोव्स्की की जोड़ी को हराया. उन्हें भूपति और बोपन्ना ने मार्च में दुबई एटीपी में भी हराया था. छठी वरीयता वाली भारतीय जोड़ी ने मुश्किल मुकाबले में पोलेंड की जोड़ी को 6-4, 3-6 और 10-8 से हराया. अब वे क्रोएशिया के इवान डोडिग और ब्राजील के मारचेलो मेलो की जोड़ी से खेलेंगे. उन्होंने भारत के लेअंडर पेस और चेक गणतंत्र के रादेक स्टेपानेक की जोड़ी को दूसरे राउंड में हराया था.

एएम/एमजे (रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें