1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिबुलकोवा को सन्न कर सेमीफाइनल में शारापोवा

२९ जून २०११

विम्बलडन चैंपियनशिप में धमाकेदार फॉर्म में चल रही रूस की मारिया शारापोवा ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शारापोवा ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को हराया. सानिया और एलीना की जोड़ी महिला डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में.

तस्वीर: AP

क्वॉर्टर फाइनल मैच में मारिया शारापोवा ने सिबुलकोवा को पैर जमाने का कोई मौका ही नहीं दिया और मैच शुरू होते ही खत्म होता नजर आया. एकतरफा मैच में शारापोवा ने 6-1, 6-1 से जीत हासिल की. वैसे भी इस साल मारिया शारापोवा विस्फोटक फॉर्म में हैं और उन्होंने सेमीफाइनल तक के अपने सफर में एक भी सेट नहीं गंवाया है.

शारापोवा अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने के लिए तैयार नजर आ रही हैं. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी की सेबीन लिसीकी से होगा जिन्हें वाइल्ड कार्ड से एंट्री मिली और फिर उन्होंने सेमीफाइनल तक जगह बना ली. मैच के बाद शारापोवा ने बताया, "यह तो सम्मान की बात है. कुछ सालों के बाद फिर से मैं चौथे दौर से आगे बढ़ी हूं. हर प्रतिद्वंद्वी अलग होता है और हर दिन अलग होता है. अगला मैच आसान साबित नहीं होगा."

शारापोवा ने 2004 में विम्बलडन की ट्रॉफी को अपने हाथों में उठाया था और तब से वह यह सफलता दोहराने के लिए बेताब हैं. सिबुलकोवा के खिलाफ शारापोवा पहले भी खेल चुकी हैं और 2009 में उन्हें फ्रेंच ओपन में हारना भी पड़ा था लेकिन मंगलवार को सिबुलकोवा पर वही हावी रहीं और मैच को अपनी झोली में डाल लिया.

चेक रिपब्लिक की पेट्रा क्विटोवा भी लगातार दूसरे साल विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने बुल्गारिया की त्सवेताना पिरोनकोवा को 6-3, 6-7, 6-2 से शिकस्त दी. 1990 के बाद से किसी भी बाएं हाथ से खेलने वाली महिला टेनिस खिलाड़ी ने चैंपियनशिप नहीं जीती है और अगर क्वितोवा खिताब जीतती हैं तो यह दो दशकों बाद इतिहास को दोहराएंगी. सेमीफाइनल में क्वितोवा का मुकाबला विक्टोरिया अजारेन्का से होगा जिन्होंने तमीरा पासजेक को 6-3, 6-1 से हराया.

महिला डबल्स मुकाबलों में भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलीना वेसनीना की जोड़ी भी आगे बढ़ी है और उसने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है. तीसरे दौर में सानिया और एलीना ने डेनियला हांतुचोवा और एग्नीस्जका रदवांस्का को 6-4, 6-3 से हराया. अब चौथे दौर में उनका मुकाबला स्पेन की लागोस्तेरा वाइव्स और पारा सैन्तोनया से होगा.

एलीना वेसनीना के पास खुशी के और भी कारण मौजूद हैं. भारत के महेश भूपति और एलीना की जोड़ी ने मिक्सड डबल्स में ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन हस और एनेस्टेसिया रोडीयोनोवा को 6-2, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई. लिएंडर पेस और कारा ब्लैक भी मिक्सड डबल्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें