1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सियासत के स्टेडियम में सचिन

२६ अप्रैल २०१२

डेढ़ साल से सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग हो रही है. सर्वोच्च नागरिक सम्मान तो नहीं मिला लेकिन मास्टर ब्लास्टर को नेतागिरी के लिए जरूर नामांकित कर दिया है. सचिन को राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया.

तस्वीर: dapd

यह पहला मौका है जब क्रिकेट खेल रहे किसी खिलाड़ी को राज्यसभा के लिए नामांकित किया जा रहा है. सचिन के साथ फिल्म अभिनेत्री रेखा को भी भारतीय संसद के ऊपरी सदन के लिए नामांकित किया गया है. क्रिकेट के जरिए भारतीयों को गर्व महसूस करने के कई मौके देने वाले बल्लेबाज सचिन का नाम चार लोगों की सूची में है. दो अन्य सदस्य कौन हैं, इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है.

भारतीय राष्ट्रपति के पास राज्यसभा में 12 सदस्यों को नियुक्त करने का विशेष अधिकार होता है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बारे में गृह मंत्रालय को सूचित किया. फिर प्रस्ताव को राष्ट्रपति के पास भेजा गया. भारतीय संविधान की धारा 80 के तहत साहित्य, विज्ञान, कला, खेल, पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली लोगों को राज्यसभा के लिए नामांकित किया जाता है.#bbig

तेंदुलकर को ऊपरी सदन के लिए नामांकित किए जाने पर हैरानी जरूर हुई है. उनका नामांकन ऐसे समय में किया गया है जब क्रिकेट के इस सितारे को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 100 शतक लगा चुके सचिन 1989 से मैदान पर हैं. गुरुवार को सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ दिल्ली आए. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. अभी अभी 24 अप्रैल को उन्होंने अपना 39वां जन्मदिन मनाया है.

आम तौर पर क्रिकेटर अपना करियर पूरा करने के बाद राजनीति में आते रहे हैं. चेतन चौहान, कीर्ति आजाद और मोहम्मद अजहरुद्दीन इसकी मिसाल हैं. यह पहला मौका होगा, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए किसी खिलाड़ी को संसद में लाया जा रहा है. समाज के अलग अलग तबकों के उम्दा व्यक्तित्व को राज्यसभा में नामांकित कर उन्हें देश की राजनीति में योगदान का मौका दिया जाता है. लेकिन क्रिकेट में सक्रिय होते हुए भी सचिन दोहरी भूमिका को कैसे निभाएंगे, अभी उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

दूसरी तरफ 57 साल की रेखा को भी इसी धारा के तहत राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया है. रेखा ने 80 के दशक में गजब का अभिनय कर कई नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. फिलहाल राज्यसभा में फिल्मी दुनिया से गीतकार और लेखक जावेद अख्तर भी हैं.

ओएसजे/एजे (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें