आईफोन रखने वाले सिरी को अच्छी तरह जानते हैं और उससे अजीब अजीब सवाल भी करते हैं. लेकिन क्या कभी सिरी के साथ गाना गया है? देखिए कैसे इन तीन युवाओं ने सिरी के साथ मिल कर म्यूजिक बनाया.
विज्ञापन
इस वीडियो को यूट्यूब पर अभी इतनी तवज्जो नहीं मिली है लेकिन अगर फेसबुक के आंकड़ों को देखा जाए तो इसे 50,000 से भी ज्यादा बार लाइक किया गया है और 60,000 से ज्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है. एप्पल के सिरी के साथ जिस ट्रिक का इस्तेमाल इन तीन युवाओं ने किया है, वह नई नहीं है. लेकिन इस ट्रिक को संगीत में बदल देना मजेदार है. दरअसल सिरी से पूछा जाता है कि एक ट्रिलियन को दस बार गुणा किया जाए, तो नतीजा क्या होगा. इसका जवाब इतनी लंबी संख्या है कि सिरी जीरो जीरो जीरो बोलती ही चली जाती है. इसी जीरो जीरो को जूक बॉक्स की तरह इस्तेमाल कर लड़कियां गाना गाने लगती हैं. यह सुनने में कितना मजेदार लगता है, यह आप खुद ही वीडियो देख कर पता कर लें.
टाइट पतलून यानि बैटरी की मौत
स्मार्टफोन में कई ऐप्स के इस्तेमाल के चलते इनकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाना आम समस्या है. लेकिन आपका पहनावा भी आपके फोन की बैटरी के लिए बड़ा खतरा हो सकता है.
तस्वीर: Phovoir/Colourbox
स्मार्टफोन धारकों को जेब में फोन रखने से पहले कई बातों का ख्याल रखना चाहिए. ना सिर्फ इससे उनके स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है बल्कि फोन की बैटरी भी जल्दी खराब हो सकती है.
तस्वीर: Fotolia/pictoores
जर्मन कंज्यूमर अफेयर्स ग्रुप के टीयूवी राइनलैंड के मुताबिक ज्यादातर स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली लीथियम आयन बैटरी उच्च तापमान के प्रति संवेदनशील होती है. 35 डिग्री सेल्सियस से उच्च तापमान बैटरी का जीवनकाल छोटा कर सकता है.
तस्वीर: Fotolia/Fotoschlick
शरीर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से उच्च होता है. गर्मी के दिनों में अगर फोन इस्तेमाल में है तो उसका तापमान बढ़ना और भी स्वाभाविक है.
तस्वीर: Peter Parks/AFP/Getty Images
हवा के लगातार छूते रहने से बैटरी ठंडी रहती है. टाइट पतलून में शरीर के तापमान का प्रभाव तो होता ही है साथ ही स्मार्टफोन को हवा नहीं मिल पाती, जिससे बैटरी का गर्म होना और उसकी क्षमता घटना लगभग तय है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Nelson
ऐसा ही लैपटॉप के साथ भी है. अगर उन्हें लगातार इस्तेमल करते रहा जाए और ठंडी हवा लैपटॉप को ना मिले तो उसकी बैटरी भी गर्म होकर अपनी क्षमता खोने लगती है. इसीलिए लैपटॉप को तकिये पर रखकर इस्तेमाल करने से भी मना किया जाता है.