1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिरी के साथ म्यूजिक का मजा

ईशा भाटिया२२ जनवरी २०१६

आईफोन रखने वाले सिरी को अच्छी तरह जानते हैं और उससे अजीब अजीब सवाल भी करते हैं. लेकिन क्या कभी सिरी के साथ गाना गया है? देखिए कैसे इन तीन युवाओं ने सिरी के साथ मिल कर म्यूजिक बनाया.

Symbolbild Apple Siri
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Cheng

इस वीडियो को यूट्यूब पर अभी इतनी तवज्जो नहीं मिली है लेकिन अगर फेसबुक के आंकड़ों को देखा जाए तो इसे 50,000 से भी ज्यादा बार लाइक किया गया है और 60,000 से ज्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है. एप्पल के सिरी के साथ जिस ट्रिक का इस्तेमाल इन तीन युवाओं ने किया है, वह नई नहीं है. लेकिन इस ट्रिक को संगीत में बदल देना मजेदार है. दरअसल सिरी से पूछा जाता है कि एक ट्रिलियन को दस बार गुणा किया जाए, तो नतीजा क्या होगा. इसका जवाब इतनी लंबी संख्या है कि सिरी जीरो जीरो जीरो बोलती ही चली जाती है. इसी जीरो जीरो को जूक बॉक्स की तरह इस्तेमाल कर लड़कियां गाना गाने लगती हैं. यह सुनने में कितना मजेदार लगता है, यह आप खुद ही वीडियो देख कर पता कर लें.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें