1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिर्फ तेंदुलकर हैं वर्ल्ड इलेवन के लायक

२५ अक्टूबर २०१०

अगर क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे खिलाड़ियों की एक टेस्ट टीम बने तो इस वक्त दुनिया में जितने भी खिलाड़ी खेल रहे हैं उनमें से सिर्फ एक ऐसा है जो उस टीम का हिस्सा बनने लायक है. वह हैं सचिन तेंदुलकर.

सचिन तेंदुलकरतस्वीर: picture-alliance/ dpa

ऐसा स्पोर्ट्स चैनल ईएसपीएन और वेबसाइट क्रिकइन्फो का मानना है. ईएसपीएन-क्रिक इन्फो की दुनिया की सर्वकालीन टेस्ट टीम में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान रिकी पोंटिंग, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा, महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ और भारत के सबसे अच्छे टेस्ट खिलाड़ियों में शामिल किए जाने वाले सुनील गावस्कर तक को शामिल नहीं किया गया है.

क्लाइव लॉयडतस्वीर: AP

इस टीम में सचिन तेंदुलकर को बैटिंग के लिए नंबर पर चार पर चुना गया है. टीम में क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार डॉन ब्रैडमैन, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और शेन वॉर्न हैं. इस टीम पर ऑस्ट्रेलियाई और वेस्ट इंडियन खिलाड़ियों का ही कब्जा है. टीम में जैक हॉब्स, लेन ह्टन, एडम गिलक्रिस्ट, मैलकम मार्शल, वसीम अकरम और डेनिस लिली भी हैं.

तस्वीर: picture-alliance / KPA/TopFoto

वैसे एक और टीम चुनी गई है जिसमें ब्रायन लारा और सुनील गावस्कर को जगह मिली है. उनके साथ बैरी रिचर्ड्स, जॉर्ज हेडली, वैली हैमंड, इमरान खान, एलन नॉट, बिल ओ रैली, फ्रेड ट्रूमन, मुथैया मुरलीधरन और एसएफ बार्न्स होंगे.

लोगों को हैरत इस बात की है कि रिकी पोंटिंग, ग्लेन मैकग्राथ और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव को किसी टीम में जगह नहीं मिली है.

तस्वीर: AP

टीम में कौन शामिल है और क्यों, इसे समझने के लिए यह जानना भी जरूरी है कि टीम को किसने चुना है. इस टीम को चुनने वालों में इयान चैपल, क्लाइव लॉयड, टोनी ग्रेग, दलीप मेंडिस, अली बाकर, इंतिखाब आलम, जॉन राइट और अजीत वाडेकर शामिल हैं. इनके अलावा चार क्रिकेट इतिहासकारों और लेखकों को भी जूरी में शामिल किया गया.

पहली टीम में ऐसे सात खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970 के बाद की. टीम में चार ऑस्ट्रेलियाई, तीन वेस्ट इंडीज के, दो इंग्लैंड के, एक भारतीय और एक पाकिस्तानी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें