बड़े काम का है यहां कंडोम
५ सितम्बर २०१८
बुनियादी वस्तुओं की कमी ने क्यूबा के लोगों को नए अविष्कार करने में माहिर बना दिया है. कंडोम भी यहां एशिया से ही आयात होता है लेकिन यह कैरिबियाई देश नागरिकों के यौन स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है इसलिए बाजार में इसकी आपूर्ति अधिक है. सरकार कंडोम पर सब्सिडी भी देती है जो इसकी कीमत को और कम कर देता है. कुल मिलाकर एक आदमी को तीन कंडोम का डिब्बा महज यह एक क्यूबन पेसो मतलब चार अमेरिकी सेंट में मिल जाता है. स्थानीय लोग इसके इस्तेमाल को लेकर कहते हैं, "सुरक्षित सेक्स के अलावा इसका आम इस्तेमाल भी काफी है."
हवाना की एक स्टाइलिस्ट सैंड्रा हेरनान्डिज कहती हैं, "हम अपने ग्राहकों को दुखी नहीं कर सकते, हम नहीं चाहते कि वे ये सोचे कि हम वस्तुओं की कमी के कारण कुछ नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए हम उपलब्ध चीजों से कुछ नया बनाने की कोशिश करते हैं." सैंड्रा कंडोम का इस्तेमाल बतौर हेयरबैंड भी कर लेती हैं.
इतना ही नहीं किसी कंसर्ट या जन्मदिन की पार्टी में कंडोम को बतौर गुब्बारे उपयोग कर लिया जाता है. मछुआरे भी इसका इस्तेमाल मछली पकड़ने वाले फंदे में करते है.
लेकिन कंडोम का सबसे विचित्र इस्तेमाल करते हैं ओरिस्टेस एस्टेवेज. हवाना के अपने घर में बनी वाइनरी में ओरिस्टेस अंगूर के रस वाली बोतलों को मुंह कंडोम से बंद कर दते हैं.
फरमेंनटेशन की प्रक्रिया में निकलने वाली गैस कंडोम में भर जाती है. जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो कंडोम से निकल जाती है. जिसके बाद ओरिस्टेस इस वाइन को बेचते हैं. वह मानते हैं कि इससे वाइन में एल्कोहल की मात्रा बढ़ती है और फरमेंनटेशन की प्रक्रिया भी दुरस्त होती है.
एए/एनआर (रॉयटर्स)