सीएएस ने सही ठहराया रूस पर प्रतिबंध का फैसला
२१ जुलाई २०१६सीएएस ने कहा कि उसके पैनल ने एकमत से रूसी एथलीटों की रियो ओलंपिक में भागीदारी पर रोक के अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन आईएएएफ के फैसले की वैधता की पुष्टि की. रूसी एथलेटिक्स फेडरेशन को आईएएएफ ने निलंबित कर रखा है. फैसले में कहा गया है, "रूसी ओलंपिक समिति रूस के ट्रैक और फील्ड एथलीटों को रियो ओलंपिक में भाग लेने के लिए नामजद करने का अधिकारी नहीं है."
इस फैसले पर अब रूस की रियो ओलंपिक की भागीदारी निर्भर है. एक जांच समिति ने रूस पर 2014 के सोची शीतकालीन ओलंपिक और अन्य मुकाबलों में सरकार समर्थित व्यापक डोपिंग का आरोप लगाया था. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा था कि सीएएस का फैसला उसके फैसले को निर्धारित करने में मदद करेगा. रूसी ओलंपिक समिति और 68 खिलाड़ियों ने देश के ट्रैक और फील्ड एथलेटिक्स में व्यापक डोपिंग की खबरों के बाद रूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के आईएएएफ के फैसले के खिलाफ अपील की थी.
आईएएएफ का कहना है कि रूस का एथलेटिक्स प्रोग्राम इतना बदनाम हो गया है कि उसे निगेटिव ड्रग टेस्ट पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. रूसी ओलंपिक समिति और 68 खिलाड़ियों ने उन खिलाड़ियों पर रोक लगाने के आईएएएफ के अधिकार पर सवाल उठाए थे जिनका कभी भी पॉजीटिव टेस्ट नहीं हुआ है. सिर्फ अमेरिका में रहने वाली दरया क्लीशिना को रियो में भाग लेने की अनुमति मिली है. आईएएएफ ने कहा है कि वैसे खिलाड़ी जो साबित कर पाएंगे कि वे देश की भ्रष्ट व्यवस्था में शामिल नहीं रहे हैं, वे रियो ओलंपिक खेलों में भाग ले सकेंगे.
स्विट्जरलैंड के लूसान में स्थित खेल अदालत ने आईएएएफ द्वारा लगाई गई रोक को उचित ठहराते हुए कहा कि जिन देशों का राष्ट्रीय फेडरेशन निलंबित है वह ओलंपिक सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के अयोग्य है. लेकिन सीएएस ने यह भी कहा है कि यह उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति रूस के एथलीटों की हिस्सेदारी को स्वीकार करता है या नहीं. रूसियों की दलील थी कि उसके ट्रैक एथलीटों पर सामूहिक प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता. आईएएएफ के अध्यक्ष सेबास्टियन को ने कहा है कि ये विजेता वाले बयानों का दिन नहीं है. "मैं खेल में एथलीटों को प्रतिस्पर्धा से रोकने के लिए नहीं आया."
खेल अदालत के फैसले के बाद रियो ओलंपिक से पूरी रूसी टीम को बाहर रखने का खतरा बढ़ गया है. विश्व डोपिंग एजेंसी वाडा द्वारा कमीशन किए गए कनाडा के वकील रिचर्ड मैकलारेन ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में रूसी खेल मंत्रालय पर ऐसा डोपिंग सिस्टम चलाने का आरोप लगाया जिससे गर्मी और सर्दियों के 28 ओलंपिक खेल प्रभावित हैं. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि रूस पर प्रतिबंध के लिए वह कानूनी विकल्पों की तलाश करेगा लेकिन अंतिम फैसला लेने से पहले सीएएस के फैसले का इंतजार करेगा. बोर्ड की अगली बैठक रविवार को होगी.
एमजे/आईबी (एपी, एएफपी)