1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीबीआई की दूसरी चार्जशीट में कनिमोड़ी

२५ अप्रैल २०११

2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में दाखिल की गई सीबीआई की दूसरी चार्जशीट में डीएमके नेता करुणानिधि की बेटी कनिमोड़ी और चार दूसरे लोगों को आरोपी बनाया गया है. कनिमोड़ी डीएमके की सांसद भी हैं.

तस्वीर: UNI

सीबीआई की नई चार्जशीट में करुणानिधि की बीवी दयालुम्माल का नाम नहीं है, जबकि जांच में उनका नाम शामिल है. विशेष अदालत के जज ओपी सैनी के सामने ये चार्जशीट दायर की गई. चार्जशीट में जिन दूसरे लोगों के नाम हैं उनमें कलाइनार टीवी के एमडी शरद कुमार, स्वान टेलिकॉम के प्रोमोटर शाहिद उस्मान बलवा के बेटे आसिफ बलवा, कुसेगांव फ्रूट एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव अग्रवाल और सिनेयुग फिल्म्स के करीम मुरानी शामिल हैं.

तस्वीर: UNI

कनिमोड़ी पर भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट की धारा 7 और 11 के तहत आरोप लगाए गए हैं. कनिमोड़ी, शरत कुमार और मुरानी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन आसिफ बलवा और अग्रवाल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. चार्जशीट में कहा गया है कि इस मामले में जांच से पता चला है कि डीबी रियलिटी से पैसा कलाइनार टीवी तक पहुंचा है. कनीमोड़ी, दयालुम्माल और शरत कुमार की इस चैनल में 20, 60 और 20 फीसदी की हिस्सेदारी है.

सीबीआई ने कहा है कि 2 जी स्पेक्ट्रम से जुड़े 200 करोड़ रुपये स्वान टेलिकॉम कंपनी के प्रोमोटर शाहिद उस्मान से कलाइनर टीवी तक पहुंचे.

सीबीआई ने अपनी पहली चार्जशीट में कहा था कि जिन कंपनियों के नाम चार्जशीट में शामिल हैं उनके बीच बड़े पैमाने पर पैसों की लेनदेन हुई है. सीबीआई पहली चार्जशीट में लगाए अपने आरोपों पर दूसरी चार्जशीट में कायम है. सीबीआई ने अपनी पहली चार्जशीट में कहा, "जांच से पता चला है कि साजिश के तहत डायनामिक्स रियलिटी जो डीबी रियलिटी और डीबी ग्रुप की दूसरी कंपनियों की साझीदार है उसने 200 करोड़ रुपये कलाइनर टीवी को दिसंबर 2008 से अगस्त 2009 के बीच दिए. पैसे भेजने के लिए कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स कंपनी और सिनेयुग फिल्म्स को जरिया बनाया गया. " सीबीआई ने इस मामले में पहली चार्जशीट 2 अप्रैल को दाखिल की थी. पहली चार्जशीट में जिन 9 लोगों को आरोपी बनाया गया फिलहाल वह सभी जेल में हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें