1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीमेंस को जर्मन रेल का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर

२२ अप्रैल २०११

जर्मन रेल संस्था डॉयचे बान अपनी सूपर फास्ट ट्रेन सीरिज इंटरसिटी एक्सप्रेस के लिये आईसीएक्स इंजनों की नई शृंखला शुरू कर रही है. इसके लिए सीमेंस कंपनी को 6 अरब यूरो का ऑर्डर दिया गया है.

तस्वीर: dpa Zentralbild

300 इंजनों के लिये इस आर्डर को डॉयचे बान का सबसे बड़ा पूंजी निवेश और सीमेंस कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर कहा जा रहा है. दिसंबर, 2016 से ट्रेनों में इन इंजनों का इस्तेमाल किया जाएगा. 130 इंजनों की आपूर्ति उस समय तक की जाएगी. इसके अलावा नियमित अंतराल पर 90 इंजनों की आपूर्ति होगी. दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के अनुसार डॉयचे बान अपनी जरूरत के मुताबिक बाकी 80 इंजनों की मांग करेगा.

जर्मन रेल संस्था डॉयचे बान पूरी तरह से सरकार की कंपनी है. इस बार जाड़े के दौरान इसकी गाड़ियों में लगातार तकनीकी समस्याएं सामने आ रही थीं. खासकर इंटरसिटी एक्सप्रेस की गाड़ियां ऐसी समस्याओं के चलते लगातार लेट हो रही थीं. इसके अलावा गाड़ियों की कमी से निपटना पड़ रहा था. पिछले समय में एक गंभीर दुर्घटना के बाद सभी गाड़ियों की क्रमानुसार जांच की जा रही है. इसकी वजह से भी ट्रेनों की कमी महसूस की जा रही थी.

इन समस्याओं के बारे में जनवरी में डॉयचे बान के प्रधान ग्रूबे ने घोषणा की थी कि इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक नई पीढ़ी की शुरुआत की जाएगी. इसके लिये अरबों का निवेश किया जाने वाला है. सन 2012 के दौरान 15 रेलगाड़ियों में नई पीढ़ी के इंजन लगाये जाने वाले हैं. कुछ रूटों पर डबलडेकर गाड़ियों की भी व्यवस्था की जाएगी. अब तक सिर्फ क्षेत्रीय रुटों पर ऐसी गाड़ियों की व्यवस्था थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें