1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीमेंस प्रमुख का वेतन 60 करोड़ रुपये

२ दिसम्बर २०१०

इस साल के रिकॉर्ड नतीजों के बाद जर्मन इलेक्ट्रो कंपनी सीमेंस ने 2011 और 2012 में भी नए रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद जताई है. कंपनी को हुए मुनाफे का फायदा मैनेजरों को भी हुआ है.

सीमेंस प्रमुख पीटर लोएषरतस्वीर: AP

कंपनी ने म्यूनिख में जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि व्यापार के सभी क्षेत्रों में बेहतरी की संभावना है. अगले साल सीमेंस को उद्योग, ऊर्जा और चिकित्सा तकनीक के क्षेत्रों में मांग बढ़ने की उम्मीद है.

सितंबर को समाप्त हुए कारोबारी साल में सीमेंस का मुनाफा 4.1 अरब यूरो रहा. इस साल उसके 5 अरब हो जाने की संभावना है. सीमेंस परमाणु बिजली घर बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी अरेवा में अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है. उससे भी अरबों की कमाई होगी. अरेवा में 34 फीसदी हिस्सेदारी के लिए सीमेंस को कितना मिलेगा इसका फैसला एक अदालत अगले साल करेगी.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

सीमेंस प्रमुख पेटर लोएषर की तनख्वाह में 26 फीसदी की बढ़त हुई है. बोनस और शेयर मिलाकर उनकी तनख्वाह 72 लाख यूरो से 90 लाख यूरो हो गई. इसके अलावा 11 लाख यूरो पेंशन के मद में भी मिले हैं. इस तरह कुल मिला कर उन्हें एक करोड़ यूरो यानी लगभग 60 करोड़ रुपये हर साल सिर्फ वेतन के रूप में मिलते हैं.

आर्थिक संकट से पहले 2008 में सीमेंस के प्रमुख के रूप में अपने पहले साल में लोएषर ने इससे 10 लाख यूरो ज्यादा कमाए थे.

आर्थिक बेहतरी का फायदा शेयरधारियों और कर्मचारियों को भी हुआ है जिन्हें विशेष भुगतान किया गया है. कंपनी की नई वेतन प्रणाली के अनुसार निदेशक मंडल के सदस्यों को कंपनी की दूरगामी सफलताओं के आधार पर बोनस मिलेगा. कंपनी के प्रमुख का वेतन 20 लाख से 1 करोड़ दस लाख के बीच होगा जबकि अन्य निदेशकों का 9 लाख से 47 लाख यूरो के बीच. इस साल निदेशक मंडल के वेतन पर कुल खर्च 2 करोड़ 70 लाख से बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख यूरो हो गया.

कंपनी के मुनाफे में इजाफे का फायदा निगरानी बोर्ड के सदस्यों को भी मिला है. बोर्ड प्रमुख गेरहार्ड क्रोम्मे को पौने 5 लाख यूरो मिले जबकि आईडी मेटल ट्रेड यूनियन के प्रमुख बेर्ठोल्ड हूबर को 2 लाख 40 हजार यूरो. निगरानी बोर्ड में नियोक्ता और ट्रेड यूनियनों का बराबर प्रतिनिधित्व होता है. हूबर बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं.

(1 दिसंबर 2010 को 1 यूरो = 59.46 रुपए)

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें