1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरियाई समझौते की अड़चनें

२४ जनवरी २०१४

तीन साल से गृह युद्ध में फंसे सीरिया की सरकार और विपक्ष हल निकालने के लिए आज साथ बैठ रहे हैं. वह आपदा ग्रस्त शहरों को जरूरी सामान के लिए खोलने और कैदियों की रिहाई पर बात करेंगे.

तस्वीर: Fabrice Coffrini/AFP/Getty Images

दोनों पक्ष स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर में मिल रहे हैं लेकिन सीरियाई सरकार और विपक्ष के बीच मतभेद अभी से सामने आ रहे हैं. सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. राजधानी दमिश्क से सरकार के प्रतिनिधियों ने कहा कि सम्मेलन को आतंकवाद निरोध और देश में उग्रवादियों के खतरे को खत्म करने के नाम करना चाहिए जबकि सीरियाई विपक्ष के राष्ट्रीय गठबंधन एसएनसी इससे सहमत नहीं है.

एसएनसी चाहता है कि बातचीत सीरिया में अंतरिम सरकार बनाने से शुरू हो और राष्ट्रपति बशर अल असद को विदा करने की तैयारी तक पहुंचे. सरकार ने लेकिन इन शर्तों को मानने से मना कर दिया है.

एसएनसी के प्रमुख अहमद जरबा ने सीरियाई सरकार को एक "मरता हुआ" और "अपराधी" शासन बताया है. वहीं सीरियाई अधिकारी विपक्षी गठबंधन की नैतिकता पर सवाल उठा रहे हैं. इसके बावजूद सीरिया के विपक्ष को उम्मीद है कि देश में संघर्ष का हल करने के लिए कोई न कोई उपाय निकल आएगा. विपक्ष के नेता बुरहान गालियून ने कहा, "हमें पता है कि राजनीतिक समझौते का रास्ता बहुत लंबा है लेकिन हर यात्रा की शुरुआत पहले कदम से शुरू होती है."

पिछले तीन साल से सीरिया में गृहयुद्ध जारीतस्वीर: Reuters

तीन साल से चल रहे गृह युद्ध में 1,30,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. सरकार विरोधी लड़ाकों ने देश के कई हिस्सों को कब्जे में करने की कोशिश की है और सरकार की जवाबी कार्रवाई ने भी आम जिंदगी को अस्त व्यस्त कर दिया है. कई विरोधी लड़ाके सरकार की हिरासत में हैं. विशेषज्ञ इस बातचीत से ज्यादा उम्मीद नहीं लगा रहे और उनका मानना है कि दोनों पक्षों के बीच बहस 10 दिन चल सकती है.

लेकिन कूटनीतिज्ञों की राय है कि दोनों पक्ष एक साथ बैठ कर बात करने के लिए तैयार हो गए हैं, यह अपने आप में एक सफलता है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है. दोनों पक्षों को एक कमरे में लाना अहम है. दोनों जेनेवा आए हैं, यह अहम है." संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, रूस और सीरिया से सरकार और विपक्ष के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

एमजी/एजेए (एएफपी, डीपीए)

देखिए सीरिया पर स्विट्जरलैंड में प्रदर्शन की तस्वीरें

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें