1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरिया पर तुर्की के साथ अमेरिका

१२ अक्टूबर २०१२

सीरियाई यात्री विमान को जबरन उतारने के विवाद में तुर्की को अमेरिका ने समर्थन दिया है. तुर्की ने मॉस्को से आ रहे जहाज को सैनिक माल होने के संदेह में दो लड़ाकू विमानों की मदद से जमीन पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया था.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड का कहना है, "हम विमान की जांच के तुर्की की सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं." नूलैंड ने कहा कि वे जहाज पर सैनिक माल पाए जाने की वे पुष्टि नहीं कर सकती हैं, लेकिन सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार को हथियार सप्लाई करना चिंताजनक है. तुर्की के लड़ाकू विमानों ने सीरिया की विमान सेवा सीरियनएयर के ए-320 विमान को मॉस्को से दमिश्क जाते हुए अंकारा में जमीन पर उतार लिया था.

पुतिन और एरदोआनतस्वीर: picture-alliance/dpa

तुर्की के प्रधानमंत्री रेचेप तय्यर एरदोआन ने कहा है कि जहाज से जब्त किए गए माल में जंगी सामान और सैनिक उपकरण थे. उनका कहना है कि एक रूसी हथियार कंपनी उसे सीरिया के रक्षा मंत्रालय को भेज रही थी. सीरिया सरकार ने इसका जोरदार खंडन किया है और तुर्की के प्रधानमंत्री पर असत्य बोलने का आरोप लगाया है. रूसी दैनिक कोमरसांट के अनुसार विमान पर सीरिया के रॉकेट रोधी संयंत्र के लिए रडार था. रूस के हथियार उद्योग के सूत्रों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि रडार यंत्र 12 बक्सों में थे.

इस बीच तुर्की के अखबार हुर्रियत का कहान है कि तुर्क सेना ने सीरिया की सीमा पर कम से कम 250 टैंक तैनात कर दिए हैं. सैनिक सूत्रों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि पड़ोसी देश में हस्तक्षेप करने की तैयारी जोरशोर से चल रही है. सैनिक योजनाकारों की राय है कि अकलाकाले शहर का अपेक्षाकृत समतल इलाका, जिस पर सीरिया ने पिछले हफ्ते गोलाबारी की, टैंक हमले के लिए ठीक रहेगा. सीरियाई ठिकानों पर हवाई हमले की भी तैयारी की जा रही है. अकाकाले पर सीरियाई हमले में पांच नागरिकों के मारे जाने के बाद एरदोआन ने कई बार कहा है कि तुर्की सीरिया के साथ युद्ध नहीं चाहता, लेकिन उसे सभी स्थिति के लिए तैयार रहना होगा.

तुर्की में सीरियाई शरणार्थीतस्वीर: picture-alliance/dpa

तुर्की और सीरिया के बीच बढ़ते विवाद के बीच जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले शनिवार को तुर्की के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अंकारा जा रहे हैं. जर्मन विदेश मंत्रालय ने बर्लिन में बताया है कि वेस्टरवेले अंकारा में तुर्की के विदेश मंत्री अहमत दावुतोगलू से मिलेंगे. विदेश मंत्री वेस्टरवेले ने कहा है कि इस दौरे के दो संदेश हैं, "एक तो नाटो साझीदार तुर्की के साथ एकजुटता और सहयोग, दूसरी ओर शांति और तनाव में कमी."

इस बीच सीरिया में सैनिकों और विद्रोहियों के बीच नई झड़पों में लंदन स्थित पर्यवेक्षण केंद्र के अनुसार कम से कम 92 सैनिक मारे गए हैं. मार्च 2011 से सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार के खिलाफ विद्रोह चल रहा है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार करीब 10,000 सीरियाई सैनिक मारे गए हैं.

एमजे/एजेए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें