1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरिया पर सहमति की दूसरी कोशिश

९ सितम्बर २०१२

सीरिया में हालात सुधरने के कोई आसार नहीं दिख रहे. रविवार को अलेप्पो में एक हवाई हमला हुआ जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. होम्स में भी आम लोगों पर हमले हुए हैं.

सीरिया में विनाशतस्वीर: Marine Olivesi

सीरियाई शहर अम्मान में एक विपक्षी कार्यकर्ता ने बताया कि अलेप्पो में एक हवाई हमला हुआ है जिसमें सैंकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है. इससे एक दिन पहले विरोधी गुटों ने इलाके में सैन्य शिविरों पर धावा बोला था. हवाई हमले में अलेप्पो के हनानू इलाके के रिहाइशी इलाके पूरी तरह खत्म हो गए. यह पूर्वी अलेप्पो में है और इस वक्त विरोधी दलों के कब्जे में है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि मारे गए लोगों की संख्या अब तक पता नहीं की जा सकी है और घायलों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले शनिवार को सीरिया में 180 लोग मारे गए जिनमें से 33 की मौत अलेप्पो में हुई.

मध्य सीरिया के होम्स में भी एक बस पर बम हमला हुआ जिसमें चार लोग मारे गए. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सरकारी टेलिविजन पर बताया गया कि बम एक आंतकवादी गुट ने रखा था और बस होम्स से मेसयाफ शहर जा रही थी. मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अब्दुल रहमान ने कहा कि लोगों की मौत हुई है लेकिन अब तक पता नहीं चल सका है कि यह लोग सेना के थे या आम नागरिक. अब्दुल रहमान के मुताबिक बम सड़क के किनारे लगाए गए थे.

लख्दर ब्राहिमातस्वीर: picture alliance/ZUMA Press

इस बीच रूस पहुंची अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिटंन ने इस बात को लेकर आशंका जताई है कि मॉस्को की सरकार सीरिया पर कार्रवाई करने को तैयार होगी. "हमें सच का सामना करना होगा. हम एकमत नहीं है." क्लिंटन मॉस्को में एशिया प्राशांत देशों के शिखर सम्मेलन पर व्लैडिवोस्टोक पहुंची हैं. क्लिंटन ने कहा कि वे इस मामले पर रूसी विदेशी मंत्री सेरगेई लावरोव से बात कर रही हैं. जून में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सीरिया के लिए एक योजना तैयार की गई थी. रूस इसे सुरक्षा परिषद ले जाना चाहता है ताकि इसे वहां पारित किया जा सके, लेकिन अमेरिका का कहना है कि यह तभी फायदेमंद होगा अगर असद सरकार को बताया जा सके, कि आत्मसमर्पण न करने पर किस तरह के नतीजे हो सकते हैं.

चीन सहित रूस ने संयुक्त राष्ट्र के तीन प्रस्ताव वीटो किए हैं. इस बीच सीरिया के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि लखदर ब्राहिमी मिस्र पहुंच रहे हैं जहां वे अरब और सीरियाई विपक्ष नेताओं से बात करेंगे. 18 महीने से चल रहे संघर्ष में अब तक 26,000 लोगों की जान जा चुकी हैं.

एमजी/एनआर (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें