1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरिया में शांति की उम्मीद पर निराशा

३ सितम्बर २०१२

संयुक्त राष्ट्र की तरफ से सीरिया के लिए नियुक्त नए राजदूत ने देश में शांति की उम्मीदों पर निराशा जताई है. सीरिया में अगस्त के खूनखराबे ने 5,440 लोगों की जान ली है.

तस्वीर: Reuters

संयुक्त राष्ट्र ने बीते महीने के आखिर में कोफी अन्नान की जगह लखदर ब्राहिमी को सीरिया के लिए नया राजदूत नियुक्त किया है. लखदर ब्राहिमी इससे पहले अरब लीग के मध्यस्थ रह चुके हैं. ब्राहिमी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि सीरिया में शांति बहाल करना एक तरह से नामुमकिन सी चुनौती है. ब्राहिमी ने कहा, "मैं जानता हूं कि यह कितना मुश्किल है, करीब करीब नामुमकिन. पूरी तरह नामुमकिन नहीं कह सकता लेकिन उसके करीब जरूर है और हम बहुत कुछ नहीं कर रहे हैं. यह एक और बहुत बड़ी बाधा है." ब्राहिमी ने कहा उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे, "किसी ईंट की दीवार के आगे खड़ा होकर किसी दरार की तलाश में हूं जो मौका दे सके."

ब्राहिमी जल्दी ही दमिश्क जा कर सीरियाई सरकार के अधिकारियों से मिलेंगे और 17 महीने से चली आ रही हिंसा को रोकने पर बातचीत करेंगे. उनसे पहले सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के राजदूत रहे कोफी अन्नान ने शांति की कोशिशों पर सुरक्षा परिषद के एकजुट न होने के कारण इस्तीफा दे दिया. इनमें छह सूत्री शांति योजना पर सुरक्षा परिषद की असहमतियां भी शामिल हैं.

तस्वीर: dapd

उधर सीरिया ने एलान किया है कि वह ब्राहिमी के साथ सहयोग करेगा. सीरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिहाद माकदिसी ने सीरिया समर्थक लेबनान के टेलीविजन चैनल से कहा है, "हम उनकी सुनेंगे और वो हमारी सुनेंगे."

एक तरफ यह कवायद चल रही है दूसरी तरफ सीरिया लगातार लहूलुहान हो रहा है. सीरिया की हालत पर बारीकी से नजर रख रही एक ब्रिटिश एजेंसी का दावा है कि केवल अगस्त में ही 5440 लोग मारे गए हैं.

नए "नरसंहार"

सीरिया के विपक्षी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर दमिश्क के बाहरी हिस्से में नए नरसंहार के आरोप लगाए हैं. इंटरनेट पर जारी तस्वीरों में खून से सनी दर्जनों लाशें दिखाई गई हैं. ब्रिटिश निगरानी एजेंसी का यह भी दावा है कि सीरियाई जंगी जहाजों ने एक बम हमले में कम से कम 18 लोगों को मार दिया है. यह हमला विद्रोहियों के कब्जे वाले अलेप्पो के अल बाब इलाके में एक इमारत पर हुआ. अलेप्पो पर कब्जे की लड़ाई फिलहाल सीरिया के लिए निर्णायक जंग बन गई है.

ब्रिटिश एजेंसी के निदेशक राम अब्देल रहमान ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जिस घर में यह लोग छिपे थे उस पर एक लडा़कू विमान ने बम गिराया और इनकी मौत हो गई." हवाई हमले के बाद शहरों और गांवों में जमीनी हमला भी हुआ. सरकारी सेना ने उत्तरी शहर अलेप्पो में रसद पहुंचाने का रास्ता बंद कर दिया.

ब्रिटिश एजेंसी का कहना है कि सीरिया में पिछले साल मार्च से शुरू हुए विद्रोह में अब तक 26,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. सीरिया में मारे गए लोगों की संख्या को स्वतंत्र रूप से पुष्ट नहीं किया जा सका है क्योंकि सीरिया में पत्रकारों को काम करने की आजादी नहीं है.

एनआर/एएम (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें