1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरीज से पहले सचिन ने बेटे को बैटिंग सिखाई

३ जुलाई २०११

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपने नए बिजनेस और अपने बेटे अर्जुन को बैटिंग टिप्स देने में लगे हुए हैं. कुछ ही दिनों में वह इंग्लैंड सीरीज की तैयारियों में लग जाएंगे.

तस्वीर: AP

तेंदुलकर लगातार क्रिकेट क्लब जा कर अपने बेटे को बैटिंग के नए तौर तरीके सिखाने की कोशिश करते हैं. उनका बेटा अर्जुन 11 साल का है. तेंदुलकर को एमसीसी क्लब की आजीवन सदस्यता दी गई है और उनका घर लंदन लॉर्ड्स स्टेडियम के पास ही है.एमसीसी के एक प्रवक्ता ने अखबार संडे टेलिग्राफ को बताया, "वह पिछले कुछ हफ्तों से लॉर्ड्स आते जाते रहते हैं." तेंदुलकर के साथ उनके बेटे अर्जुन के अलावा उनकी बेटी सारा भी थी.

जब तंदुलकर अर्जुन को बैटिंग टिप्स नहीं दे रहे होते हैं तो वह विन्चेस्टर में अपने नए बिजनेस की चिंता में लग जाते हैं. तेंदुलकर इस बिजनेस के तहत कुछ ऐसे मनोरंजन सेंटर खोलना चाहते हैं जहां कोई भी ग्राहक तेंदुलकर की इमेज के साथ खेल सकेगा, या किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाज के साथ बैटिंग कर सकेगा. यह आपको हर तरह के गेंद फेंकेगी और आप बैटिंग कर सकेंगे. अगर ग्राहक को गेंदबाजी पसंद है तो तेंदुलकर की एक इमेज बैटिंग करेगी और उसे गेंद फेंके जा सकते हैं.

तस्वीर: UNI

लंदन पहुंचे तेंदुलकर ने पिछले हफ्ते टेनिस स्टार रोजर फेडरर से भी मुलाकात की और विंबलडन में एक मैच देखने भी पहुंचे. अब तक तेंदुलकर ने इंग्लैंड सीरीज से पहले एक भी नेट प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन आने वाले हफ्ते से वह ऐसा करना शुरू कर रहे हैं. संडे टेलिग्राफ के मुताबिक लंदन में तेंदुलकर को काफी आराम है और उनके आसपास बहुत सारे अंगरक्षक भी तैनात नहीं किए गए हैं. सीरीज में तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100वीं सेंचुरी मारने की कोशिश करेंगे.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें