1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीवीसी थॉमस इस्तीफा नहीं देंगे

२९ जनवरी २०११

भारत के सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में रहने के बावजूद केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पीजे थॉमस ने इस्तीफा देने से मना कर दिया. 3 फरवरी को न्यायालय के फैसले का इंतेजार करेंगे.

तस्वीर: cc-by-nc-sa roop1977

केंद्रीय सतर्कता आयुक्त सीवीसी के रूप में पीजे थॉमस की भूमिका की काफी आलोचना हो रही है क्योंकि उन के खिलाफ केरल में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. 3 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट उनके मामले पर फैसला लेगी जिसके बाद पीजे थॉमस अपने इस्तीफे पर विचार करेंगे.

थॉमस के करीबी जानकारों के मुताबिक थॉमस जानना चाहते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय सतर्कता आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति के बारे में क्या कहता है. उसके बाद ही वे फैसला लेंगे कि उन्हें जांच आयुक्त के पद पर रहना है या नहीं. थॉमस को जानने वालों का कहना है कि वे सरकार और विपक्षी पार्टी के बीच राजनीतिक झगड़े का मुद्दा बन गए हैं और इस झगड़े में उनकी अपनी भूमिका बहुत कम है.

उनके जानकारों के मुताबिक थॉमस का मानना है कि उन्होंने सीवीसी की हैसियत से कोई गलत काम नहीं किया है जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या उन्हें इस पद से हटाया जाना चाहिए.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें