1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीवीसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने जिम्मेदारी ली

४ मार्च २०११

सीवीसी की नियुक्ति के मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम ने कहा कि वह फैसला स्वीकार करते है. सुप्रीम कोर्ट ने पीजे थॉमस की नियुक्ति को अवैध करार दिया.

तस्वीर: Fotoagentur UNI

प्रधानमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि ऐसा फिर नहीं हो. मैं अदालत के फैसले का सम्मान करता हूं और अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं."

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह मामला गठबंधन से जुड़ा हुआ नहीं था."यह गठबंधन से जुड़ी हुई अनिवार्यताओं का मामला नहीं है. और मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आदर करता हूं. मैं निश्चित ही एक नागरिक के तौर पर इसे स्वीकार करता हूं."

जिस समय 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला सामने आया था उस समय प्रधानमंत्री ने गठबंधन की अनिवार्यताओं के बारे में बात की थी. यह पूछने पर कि वह आगे क्या कार्रवाई करेंगे, प्रधानमंत्री ने कहा, "पहले तो मुझे संसद में इस बारे में बोलना होगा. मैंने अभी तक इस बारे में सोचा नहीं है. लेकिन आपने जो मुद्दा उठाया है वह अहम है. यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि फिर ऐसा नहीं हो."

विपक्ष के निशाने पर सरकारतस्वीर: UNI

पीजे थॉमस की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने विशेषाधिकार समिति को लताड़ लगाई कि उसने थॉमस पर भ्रष्टाचार के पुराने मामले को ध्यान में नहीं रखा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि आगे से केंद्रीय सतर्कता आयोग में सरकारी कर्मचारी ही नहीं रखे जाएं. बल्कि अन्य क्षेत्रों से जुडे़ और बेदाग छवि वाले लोगों पर भी विचार किया जाए.

थॉमस 1973 के आईएएस अधिकारी रहे थे जिन्हें 7 सितंबर को सीवीसी आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया. जबकि विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इसका विरोध किया था. उन पर उस समय पामोलिन तेल के आयात के मामले में केरला की अदालत में भ्रष्टाचार का केस चल रहा था. 1991 में पामोलिन तेल के आयात के दौरान उन पर दो करोड़ के सरकारी घाटा करने के आरोप लगाए गए थे. तब थॉमस केरल सरकार में खाद्य सचिव थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें