1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुपर ओवर में ईगल्स का अचूक निशाना

१३ अक्टूबर २००९

चैंपियन्स लीग के 11वें मुक़ाबले में आख़िरकार वह नज़ारा दिख ही गया जिसके लिए ट्वेटी-20 क्रिकेट जाना जाता है. ईगल्स और सेसेक्स दोनों ही टीमों ने बराबर रन बनाए लेकिन सुपर ओवर ने जीत ईगल्स की झोली में डाल दी.

तस्वीर: AP

दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर करो या मरो स्थिति में उतरे ससेक्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 119 रन बनाए. ट्वेंटी-20 के लिहाज़ से स्कोर मामूली ही था लेकिन ससेक्स के गेंदबाज़ों ने ईगल्स की राह में कई रोड़े खड़े कर दिए. इगल्स के छह विकेट बचे रहे पर टीम 119 रन ही बना सकी.

सुपर ओवर पहली बार

मुक़ाबला टाई होते ही अंपायरों ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट के नियम के मुताबिक दोनों टीमों को सुपर ओवर के लिए बुलाया. दर्शकों के भारी शोर के बीच ईगल्स मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और रिली रोसोव के छक्के की मदद से टीम ने नौ रन बनाए.

इसके बाद ईगल्स के कोर्नीलीज डी विलियर्स ने ज़ोरदार गेंदबाज़ी करते हुए पहली दो गेंदों में ही ससेक्स के दो विकेट झटका दिए. पहली गेंद पर उन्होंने ड्वेन स्मिथ को पैवेलियन भेजा और अगली ही गेंद पर हैमिल्टन ब्राउन की भी गिल्लियां बिखेर दी. इस तरह सुपर ओवर का फ़ैसला दो ही गेंदों में हो गया.

रोसोव मैन ऑफ़ द मैच
पहले 65 रन की पारी खेलने और फिर सुपर ओवर में छक्का ज़ड़ने वाले रिली रोसोव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी लीग टीम ईगल्स चैंपियंस ली के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जबकि ससेक्स को मायूस होकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें