1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, कहां से आया काला धन

२७ जनवरी २०११

सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी बैंकों में जमा काले धन पर चिंता जताई है और सरकार से पूछा है कि काला धन जमा करने वालों के खिलाफ उसने क्या कदम उठाए हैं. इस धन का स्रोत हथियारों के सौदे और नशीली दवाओं की तस्करी हो सकता है.

तस्वीर: Wikipedia/LegalEagle

जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी की अगुवाई वाली बेंच ने गुरुवार तक सरकार से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त से जबाव मांगा है. इस याचिका में मांग की गई है कि सरकार को भ्रष्टाचार पर संयुक्त राष्ट्र की संधि का अनुमोदन करने का निर्देश दिया जाए. इस तरह विदेश बैंकों में जमा धन के वापस लाने में मदद मिल सकती है.

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा है कि उसकी जांच में सिर्फ टैक्स चोरों पर ही ध्यान न दिया जाए बल्कि काले धन के स्रोतों की भी पड़ताल की जाए. बेंच ने पूछा, "हम जानना चाहते हैं कि जिन लोगों ने विदेशी बैंकों में इतना धन जमा किया है, उनके खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं. इस धन के स्रोत क्या हैं. देश में ये ऐसे लोग हैं जो कानून का पालन करते हैं. जब आपको पता चला कि उन्होंने विदेशी बैंकों में धन छिपा कर रखा है तो आपने क्या कदम उठाए."

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार ने दो टूक अंदाज में कहा है कि पता लगाए कि इस धन के असल स्रोत क्या हैं. बेंच ने कहा, "इस धन के स्रोत क्या हैं. यह धन कहां से आया है. इसकी वजह हथियारों के समझौते, तस्करी, नशीली दवाओं का अवैध कारोबार या कुछ और भी हो सकता है. यह काफी गंभीर मुद्दे हैं. अगर आपको नाम पता हैं तो आपने उन लोगों के खिलाफ क्या कदम उठाए."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें