1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुरेश कलमाड़ी के घर सीबीआई के छापे

२४ दिसम्बर २०१०

सीबीआई कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के घर तक जा पहुंची है. शुक्रवार सुबह जांच एजेंसी की टीमों ने कलमाड़ी के घरों पर छापे मारे.

तस्वीर: UNI

सीबीआई कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन में हुए घोटालों की जांच कर रही है. इस सिलसिले में वह पहले ही आयोजन समिति में सुरेश कलमाड़ी के तीन प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है. शुक्रवार को जांच एंजेसी ने कलमाड़ी के दिल्ली और पुणे स्थित घरों पर छापे मारे.

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि कलमाड़ी के दोनों घरों के अलावा उनके निजी सचिव मनोज भोरे के दो घरों पर भी छापे मारे गए. प्रवक्ता ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने कुछ समय पहले सरकार को एक खत लिखकर कहा था कि कलमाड़ी को आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया जाए क्योंकि वह जांच में रोड़े अटका रहे हैं.

अक्तूबर में आयोजित किए गए कॉमनवेल्थ खेल इतिहास के सबसे महंगे खेल साबित हुए. इन पर पानी की तरह पैसा बहाया गया. खेल परिसरों और अन्य सुविधाएं तैयार करने पर एक अनुमान के मुताबिक 70 हजार करोड़ रुपया खर्च कर दिया गया. सिर्फ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को ठीकठाक करने पर एक हजार करोड़ रुपया खर्च किया गया.

ऐसे आरोप हैं कि इस पैसे का बड़ा हिस्सा सरकारी अफसरों और आयजन समिति के अधिकारियों की जेब में गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी और उनके सहयोगियों पर बड़े आरोप लगे हैं. इस मामले में आयोजन समिति के अधिकारी टीएस दरबारी, संजय महेंद्रू और राज सिंह पहले ही लपेटे में आ चुके हैं. एम जययंद्रन के यहां भी तलाशी हो चुकी है

इन सभी के घरों के अलावा सीबीआई आयोजन समिति के दफ्तर की भी तलाशी ले चुकी है. सीबीआई सुरेश कलमाड़ी को भी गिरफ्तार कर सकती है. कलमाड़ी को कांग्रेस के संसदीय दल के सचिव पद से पहले ही हटाया जा चुका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें