1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुरेश कलमाड़ी गिरफ्तार

२५ अप्रैल २०११

कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी प्राप्त खबरों के अनुसार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

तस्वीर: UNI

इससे पहले सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ के हवाले से कहा गया था कि सुरेश कलमाड़ी पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय में पहुंचे हैं. पूछताछ अभी चल रही है. दूसरी एजेंसियों ने अज्ञात सूत्रों के आधार पर कहा था कि किसी भी समय उनको गिरफ्तार किया जाएगा.

सीबीआई के सूत्र कह चुके थे कि आज सोमवार को उन्हें गिरफ्तार किए जाने की संभावना है और दोपहर बाद एजेंसी की ओर से इस सिलसिले में एक बयान दिया जाएगा.

क्वीन्स बेटन रिले के मामले में धांधली के बारे में आज कलमाड़ी से नये सिरे से बयान देंगे. सीबीआई के प्रतिनिधियों की ओर से लंदन में की गई जांच के आधार पर उनसे कुछ गंभीर सवाल किये जाने वाले हैं. सीबीआई ने इसकी खातिर कलमाड़ी को हाजिर होने के लिए कहा था. अपनी विदेश यात्रा का हवाला देते हुए आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष ने हाजिर होने में अपनी असमर्थता जताई थी. 19 अप्रैल को विदेश यात्रा से लौटने के बाद भी वे सीबीआई के सामने हाजिर नहीं हुए थे.

सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि दो जांचकर्ताओं की उनकी टीम को लंदन में कुछ नये तथ्य मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि रिले के दौरान एएम फिल्म्स व एएम कार ऐंड वैन हायर लिमिटेड को बेतहाशा ऊंची कीमतों पर ऑर्डर दिये गये थे. सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक वीके गुप्ता और डीआईजी एसके पलसानिया ने इस सिलसिले में दोनों कंपनियों के मालिक आशीष पटेल से बात की थी, जिन्होंने इस सिलसिले में सूचनाओं के अलावा दस्तावेज भी मुहैया कराये. जांचकर्ताओं ने टेंडर भरने वाली दूसरी कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें