1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुरेश कलमाड़ी 6 जून तक हिरासत में

२४ मई २०११

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कॉमनवेल्थ आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है.नई दिल्ली की अदालत ने कलमाड़ी सहित पांच और आरोपियों को 6 जून तक हिरासत में रखने के आदेश दिए.

तस्वीर: UNI

कलमाड़ी को विशेष सीबीआई जज तलवंत सिंह के सामने पेश किया गया जिन्होंने कलमाड़ी को चार्जशीट की एक हार्डकॉपी दी और चार्जशीट के साथ के 10,000 पन्नों वाले दस्तावेजों को कंप्यूटर फाइल के रूप में दिया. जज ने कलमाड़ी और चार अन्य आरोपियों से पूछा था कि वे चार्जशीट कागज पर चाहेंगे या वे इसे कंप्यूटर फाइल के जरिए, पेन ड्राइव या सीडी में लेना चाहेंगे. सुरजीत लाल के अलावा बाकी चार आरोपियों ने अदालत से कहा कि वे कंप्यूटर फाइल के जरिए दस्तावेज लेंगे.

तस्वीर: UNI

सोमवार को कलमाड़ी सहित कॉमनवेल्थ खेलों के महानिदेशक(प्रोक्यूरमेंट) सुरजीत लाल, संयुक्त महानिदेशक(खेल) एएसवी प्रसाद, खेल सचिव ललित भनोत और पूर्व महानिदेशक वीके वर्मा भी अदालत के सामने पेश किए गए. सोमवार को अदालत ने तिहाड़ जेल को आदेश दिए थे कि इन आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया जाए.

अदालत ने सारे पांच आरोपियों की हिरासत 6 जून तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं. एएसवी प्रसाद और सुरजीत लाल की जमानत पर 26 मई को विचार होगा. जज ने साथ ही कहा है कि हर आरोपी को अपनी तरफ से एक वकील भेजना चाहिए ताकि गलतफहमियों से बचा जा सके. 20 मई को अदालत ने पहली चार्जशीट जारी की थी जिसमें चार लोगों सहित दो कंपनियों पर आपराधिक साजिश, जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें