1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुषमा के भाषण के बाद भारत-पाक में वाकयुद्ध तेज

२७ सितम्बर २०१६

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण के बाद भारत और पाकिस्तान में नए सिरे से वाकयुद्ध शुरू हो गया है. सुषमा स्वारज ने कहा, पाकिस्तान कश्मीर के सपने लेने छोड़ दे.

Indien Srinagar Unruhen Opfer Zivilisten
तस्वीर: Reuters/C. McNaughton

सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में पाकिस्तान की सरकार से ये साफ करने को कहा कि क्यों उसका देश "आतंकवादियों की शरणस्थली" बना हुआ है. इसका जवाब देने के लिए संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि महिला लोधी ने "राइट टू रेप्लाई" का इस्तेमाल करते हुए भारतीय विदेश मंत्री की बातों को "झूठ का पुलिंदा" बताया था. भारत ने भी इसी अंदाज लोधी के बयान को खारिज कर दिया.

सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर के सपने लेना छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत को अपनी शांति कोशिशों के जबाव में सिर्फ आतंकवाद मिला है. वहीं लोधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर कभी "भारत का अभिन्न" नहीं हो सकता है और ये एक "विवादित क्षेत्र" है. उनके मुताबिक इसके अंतिम दर्जा का निर्धारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों के अनुसार होना अभी बाकी है.

तस्वीर: UNI

वहीं संयुक्त राष्ट्र में भारत की एक वरिष्ठ राजनयिक ईनाम गंभीर ने कहा, "लगता है कि पाकिस्तान की माननीय प्रतिनिधि ने हमारी विदेश मंत्री की बातों को ठीक से नहीं सुना है.” उन्होंने कहा कि भारत लोधी के दिए "उपदेशों" को पूरी तरह खारिज करता है. उन्होंने सख्त भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि लोधी की राय एक "ऐसे नकारा राष्ट्र की राय है जो अपने ही लोगों पर अत्याचार कर रहा है और साथ ही सहिष्णुता, लोकतंत्र और मानवाधिकारों का पाठ भी पढ़ा रहा है." गंभीर ने कहा कि क्या पाकिस्तान की प्रतिनिध इस बात की पुष्टि कर सकती हैं कि उनके देश ने नीति के तौर पर आतंकवाद का इस्तेमाल नहीं किया है.

दूसरी तरफ लोधी ने कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के बेस पर हुए हमले को कश्मीर के हालात से ध्यान भटकाने के लिए भारत का "ड्रामा" बताया. उन्होंने ये भी कहा कि उड़ी हमले का इस्तेमाल भारत पाकिस्तान को "बदनाम" करने के लिए कर रहा है. पहले कश्मीर घाटी में अशांति और उसके बाद उड़ी हमले के हमले में 18 भारतीय सैनिकों की मौत के बाद से पाकिस्तान और भारत में तनाव बेहद बढ़ गया है. भारत दोनों ही घटनाओं के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया है, जबकि पाकिस्तान इससे इनकार करता है.

रिपोर्ट: एके/ओएसजे (पीटीआई)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें