1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुस्त रफ्तार से शुरू हुआ दूसरे चरण का मतदान

१८ अप्रैल २०१९

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर मतदान गुरुवार सुबह से जारी है. सुबह धीमी गति से शुरू हुए मतदान ने बाद में रफ्तार पकड़ी.

Indien Landtagswahlen Maharashtra 15.10.2014
तस्वीर: Reuters/Danish Siddiqui

ओडिशा में इस चरण के तहत 147 विधानसभा सीटों में से 35 सीटों और 21 लोकसभा सीटों में से पांच पर मतदान हो रहा है. पश्चिम बंगाल में तीन संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ.

तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों में से कुल 38 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. आयकर विभाग ने वेल्लोर में बड़ी संख्या में नकदी बरामद की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार को वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिए. तमिलनाडु में एम करुणानिधि और जयललिता के निधन के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव है.

इसके अलावा कर्नाटक की 28 सीटों में से 14, महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 10, उत्तरप्रदेश की 80 सीटों में से आठ, बिहार की 40 सीटों में से पांच और छत्तीसगढ़ की 11 और पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से तीन-तीन सीटों पर मतदान हो रहा है.

असम में सुबह 11 बजे तक 236.39 फीसदी, चंडीगढ़ में 26.2 फीसदी, बिहार में करीब 19 फीसदी और उत्तर प्रदेश में करीब 24.31 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. दक्षिण भारतीय राज्य तमिलाडु में 11 बजे तक 22 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इस चरण के अंतर्गत असम की 14 सीटों में पांच सीटों पर मतदान जारी है, वहीं जम्मू एवं कश्मीर की छह में से दो सीटों-श्रीनगर और उधमपुर में मतदान हो रहा है. इसके अलावा मणिपुर और पुद्दुचेरी की एक-एक सीट पर चुनाव हो रहे हैं. वहीं, त्रिपुरा पूर्व में सुरक्षा कारणों की वजह से मतदान स्थगित कर दिया गया है जो अब तीसरे चरण के अंतर्गत 23 अप्रैल को होगा.

सात चरणों के अंतर्गत होने वाले लोकसभा चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई थी. मतदान प्रक्रिया 19 मई को समाप्त होगी. मतों की गिनती 23 मई को होगी.

(क्या है अलग-अलग चुनावों में खर्च की सीमा)

आईएएनएस

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें