अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अब सोलर मिशन के नए पड़ाव पर पहुंच गई है. पार्कर सोलर प्रोब यान सूरज के बेहद करीब पहुंचकर उसकी पड़ताल करेगा. इस स्पेसक्राफ्ट का नाम अमेरिकी वैज्ञानिक यूजीन न्यूमैन पार्कर के नाम पर रखा गया है. वैज्ञानिक सूरज से निकलने वाली किरणों और उनसे पैदा होने वाली सौर आंधी पर शोध करना चाहते हैं.