1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेंट पाउली बुंडेसलीगा से बाहर

८ मई २०११

बुंडेसलीगा के चैंपियन के तौर पर पिछले सप्ताहांत को ही डोर्टमुंड अपनी जगह पक्की कर चुका है, लेकिन इस शनिवार को तय होना था कि किन टीमों को अगले सत्र में बुंडेसलीगा छोड़ना पड़ेगा.

Fussball, 1. Bundesliga, Saison 2010/2011, 33. Spieltag, FC St. Pauli - FC Bayern Muenchen, Samstag (07.05.11), Millerntorstadion, Hamburg: Bayerns Mario Gomez (l.) und Bayerns Bastian Schweinsteiger feiern das Tor zum 0:3. Das Spiel endete 1:8. +++ Achtung Bildredaktionen: Die Verwendung der Bilder fuer die gedruckten Ausgaben der Zeitungen und andere Print-Medien ist ohne Einschraenkungen moeglich. Die DFL erlaubt ausserdem die Publikation und Weiterverwertung von maximal sechs Bildern pro Spiel im Internet. Eine Weiterverwertung im IPTV, Mobilfunk und durch sonstige neue Technologien ist erst 2 Stunden nach Spielende der jeweiligen Wettbewerbsspiele der Bundesliga und 2. Bundesliga erlaubt! Foto: Axel Heimken/dapd
तस्वीर: dapd

तालिका में से अंतिम दो टीमों को बाहर जाना पड़ता है, तीसरी टीम को दूसरी लीग की नंबर तीन टीम के साथ खेलकर फैसला करना पड़ता है. इस बार सेंट पाउली की हालत खस्ता थी और शनिवार को बायर्न म्युनिख से हारकर वह दूसरी लीग में उतर चुका है. और हार भी कैसी हार. अपने ही मैदान में उसे म्युनिख से एक के मुकाबले आठ गोल से हारना पड़ा.

तस्वीर: dapd

लेकिन स्टेडियम में कोई अशांति नहीं हुई. फ्रैंकफर्ट में हालत उलटी थी. कोलोन के साथ मैच में मेजबान फ्रैंकफर्ट 0-2 से हार गया और उसके तुरंत बाद स्टेडियम में हंगामा शुरू हो गया. इस जीत के बाद कोलोन की हालत अच्छी हो गई है. दूसरी लीग में गिरने का खतरा खत्म हो चुका है. इसी तरह म्युनषनग्लाडबाख की उम्मीद भी बढ़ी है. उसने अपने मैदान में फ्राइबुर्ग को 2-0 से हराया.

डोर्टमुंड पिछले हफ्ते ही चैंपियन का खिताब पक्का कर चुका था. लेकिन उसे ब्रेमेन के साथ मुकाबले में 2-0 से हारना पड़ा.

बुंडेसलीगा की तस्वीर साफ होती दिख रही है. यूरोपीय प्रतिस्पर्धाओं में कौन सी टीमें जाएंगी, लगभग तय सा लगता है. देखना है सेंट पाउली के अलावा कौन सी दो टीमें बुंडेसलीगा से बाहर जाती हैं. दूसरी लीग से हैर्था बर्लिन आ रहा है. बाकी दो टीमों के बारे में फैसला होना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें