1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेकंड के 700वें हिस्से से चूके पिस्टोरियस

४ सितम्बर २०१२

लंदन में जारी पैरालंपिक खेलों में रविवार की शाम सनसनीखेज रही. ऑस्कर पिस्टोरियस 200 मीटर की दौड़ में पहला नंबर सेकेंड के 700वें हिस्से से चूक गए. ब्राजील के अलान ओलिवेइरा ने सोना जीता.

तस्वीर: dapd

पिस्टोरियस ने हार का कारण प्रतिद्वंद्वी के नकली पैरों को बताया है जो कि दूसरों के पैरों से लंबे थे. दक्षिण अफ्रीका के पिस्टोरियस शुरू से ही आगे थे और बाकी खिलाड़ियों से करीब 10 मीटर आगे दौड़ रहे थे कि ब्राजीलियाई धावक अचानक बिजली की गति से आगे बढ़ा और आखिरी पल में पिस्टोरियस को पछाड़ दिया.

ओलिवेइरा 21.45 सेकंड में रेस जीते. दूसरे नंबर पर पिस्टोरियस रहे और तीसरे पर ब्लेक लीपर.

ब्राजील के अलान ओलिवेइनरातस्वीर: Getty Images

पिस्टोरियस ने ब्रिटेन के चैनल फोर को बताया, "यह मेरी बहुत मजबूत रेस थी. और जैसा कि मैंने कहा था कि दूसरे धावक की नकली टांगे (कार्बन ब्लेड) जरूरत से ज्यादा लंबी हैं. मैं अलान से कुछ नहीं ले रहा, वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन आप लंबे कदमों के साथ प्रतियोगिता नहीं कर सकते. यह रेस निष्पक्ष नहीं है. अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक कमेटी के नियम हैं लेकिन इन नियमों के तहत आप खुद को कितना भी लंबा कर सकते हो. हमने इस मुद्दे को उठाया था लेकिन किसी ने सुना नहीं. मैं प्रति सेकंड 10 मीटर दौड़ रहा था. मैं नहीं जानता कि आप 100 मीटर की दूरी तय करने के बाद आठ मीटर पीछे से कैसे अचानक आगे बढ़ जाते हैं और जीत जाते हैं. यह बेतुका है."

ब्लेड रनर नाम से जाने जाने वाले ऑस्कर पिस्टोरियस पिछले महीने ओलंपिक में 400 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिनकी दोनों टांगे नकली हैं. वह सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. वहीं ओलिवेइरा ने कहा, "मेरी ब्लेड्स की लंबाई ठीक है क्योंकि मैंने रेफरी के साथ सभी प्रक्रियाएं पूरी की. जब मैं ट्रैक पर आया तो सभी परीक्षण सही थे. और मुझे लगता है कि पिस्टोरियस इस बात को जानते हैं. मैं इन्हें महीने भर से इस्तेमाल कर रहा हूं. आईपीसी के नियमों के हिसाब से. मैं खुश हूं कि मैंने अपना रिकॉर्ड पैरालंपिक में लिखा."

हालांकि दूसरे दिन पिस्टोरियस ने अपने गुस्साई टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी. "मैं दूसरे धावक की जीत की खुशी घटाना नहीं चाहता. मैं कल की रेस के बाद अपनी प्रतिक्रिया के लिए माफी मांगता हूं. मुझे लगता है कि समस्या है और आईपीसी के साथ इस पर बातचीत के लिए मैं कभी भी तैयार हूं लेकिन रेस के तुरंत बाद मुझे इस तरह नहीं बोलना चाहिए था. वह अलान की जीत थी और मैं बताना चाहता हूं कि मैं उनका आदर करता हूं. मैं खेल की निष्पक्षता में विश्वास रखता हूं और इसके लिए आईपीसी के साथ काम करने को हमेशा तैयार हूं."

एएम/एनआर (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें