इन महिलाओं को नाइजीरिया से जर्मनी एक अच्छी जिंदगी के लालच में लाया गया था. लेकिन यहां इन्हें सेक्स व्यापार में झोंक दिया गया. इन पर वूडू और जुजु जैसा काला जादू किया, कीड़े वाला खून पिलाया और रेजर से शरीर पर कट मारे गए.
विज्ञापन
जर्मनी में देह कारोबार पर कोई रोक-टोक नहीं है जिसके चलते कई सेक्स कारोबारी अफ्रीकी देशों से महिलाओं को अच्छी जिंदगी का झांसा देकर यूरोप लाते हैं और उन्हें देह कारोबार में झोंक देते हैं. इतना ही नहीं कुछ मामलों में तो नाइजीरिया के इलाके में महिलाओं को यूरोप लाने से पहले निष्ठा की शपथ दिलाई जाती, जादू-टोने से जुड़ा वूडू और जुजु भी कराया जाता है. ऐसा ही एक मामला है मैडम सैंड्रा का.
मैडम सैंड्रा उर्फ 51 साल की जोसफीन इयामु को ब्रिटेन में आधुनिक गुलामी कानून के तहत 14 साल की कैद सुनाई गई है. ज्यूरी ने इयामु को सेक्स रैकेट चलाने का दोषी पाया. यह ब्रिटेन का पहला ऐसा मामला है जहां दोषी ब्रिटेन से था, तो वहीं पीड़ित ब्रिटेन के बाहर से थे.
दरअसल इमायु अपने सेक्स रैकेट के लिए महिलाओं को नाइजीरिया के दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों से लाती थीं. गरीबी से जूझ रहे परिवारों की महिलाओं को वह यूरोप में एक अच्छी जिंदगी का लालच देती, जिसके चलते महिलाओं के परिवार भी राजी हो जाते. लेकिन इस मामले में इमायु ने यूरोपीय संघ की यात्रा शुरू करवाने से पहले पांच महिलाओं को निष्ठा से जुड़ी एक शपथ दिलाई.
इतना ही नहीं इन महिलाओं ने यूरोप आने से पहले वूडू पुजारी द्वारा कराई गई एक जुजु सेरेमनी में भी हिस्सा लिया, जिसमें इन महिलाओं को मांस खिलाया गया, कीड़ों से युक्त खून पिलाया गया और इन्होंने अपने शरीर की खाल के कुछ हिस्से को रेजर से काट भी दिया. इसके अलावा इमायु की गैंग ने इन औरतों से वादा भी लिया कि वह जर्मनी तक पहुंचने की एवज में गैंग को 38 हजार यूरो का भुगतान करेंगी. इसके अलावा न ही वे कहीं भागेंगी और न ही पुलिस के पास जाएंगी.
ये भी पढ़ें :जुड़वां बच्चों को नहीं यहां जीने का अधिकार
इन पीड़ितों ने अदालत को वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिग के जरिए अपनी आपबीती सुनाई. इन पीड़ितों ने बताया कि कैसे उन्हें उत्तरी अफ्रीका से भूमध्य सागर के रास्ते जर्मनी लाया गया. जर्मनी लाकर उन्हें देहगारों में डाल जबरन काम करने के लिए मजबूर किया गया. इमायु इन पीड़ितों पर उसे हर महीने 1500 यूरो देने का दबाव बनाती. साथ ही धमकाती कि अगर वे ऐसा नहीं करेगीं तो वह अफ्रीका में रह रहें उनके परिवार को नुकसान पहुंचाएगी.
वूडू: जादू टोने की रहस्यमयी दुनिया
पुतले के सीने में सुई गड़ाई और दूर बैठा असली आदमी मर गया. ऐसी कहानियों वाला वूडू आज भी पश्चिमी अफ्रीका में चलन में है. वहां वूडू आज भी एक अहम पर्व है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Gabbert
समुद्र तट पर
पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन का कुइदाह शहर वूडू पूजा का केंद्र है. यहां हर साल वूडू फेस्टिवल होता है. कुछ स्थानीय समुदायों के लिए यह साल का सबसे अहम त्योहार है.
तस्वीर: K. Gänsler
हर गांव का अपना जश्न
वूडू की बेनिन में खास अहमियत है. देश के ज्यादातर गांवों में वूडू फेस्टिवल के दौरान अपने अपने तरीके से जश्न मनाया जाता है.
तस्वीर: K. Gänsler
वूडू: आम जीवन का हिस्सा
बेनिन में वूडू मानने वालों की सही संख्या का अंदाजा किसी को नहीं. एक आधिकारिक आंकड़े में यह संख्या 12 लाख आंकी गई है. बताते हैं कि असल संख्या इससे कहीं ज्यादा है.
तस्वीर: K. Gänsler
आत्माओं से संपर्क
कई गांवों में वूडू को देवता माना जाता है. देवता से मनोकामना पूरी करने की मांग की जाती है. एक वूडू देवता का नाम जपाटा है यानि पृथ्वी का देवता.
तस्वीर: K. Gänsler
शराब का भोग
देवताओं की पूजा के दौरान एल्कोहल, बीयर और सिगरेट भी चढ़ाई जाती है. कुछ जगहों पर मुर्गी या बकरे की बलि भी दी जाती है. लोग मानते हैं कि हर देवता का खुश होने का अपना स्टाइल है.
तस्वीर: K. Gänsler
भविष्यवाणी
जो लोग भविष्य जानना चाहते हैं, वे फा कहे जाने वाले ओझाओं से मिलते है. कोई भी सवाल नहीं किया जा सकता. अपनी मृत्यु के बारे में सवाल करना वर्जित है.
तस्वीर: K. Gänsler
जड़ी बूटियों की परंपरा
वूडू का त्योहार में कुछ घातक बीमारियों का इलाज करने वाली जड़ी बूटियां भी लाई जाती हैं. बेनिन के लोग अपनी जड़ी बूटियों के सहारे ही मलेरिया का इलाज करते हैं. अब इस जानकारी को सहेजने की कोशिश की जा रही है.
तस्वीर: K. Gänsler
वूडू के बाजार
बेनिन के पड़ोसी देश टोगो में वूडू का खास बाजार है. यहां वूडू सेरेमनी में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें बिकती हैं. यहां तक कि तेंदुएं की खोपड़ी भी.
तस्वीर: K. Gänsler
यादगार
माना जाता है कि इसे अपने पास रखने से भाग्य चमकता है. कुछ चीजें तो सिर्फ विदेशी सैलानियों को रिझाने के लिए बाजार में हैं. कहा जाता है कि इन्हें अपने पास रखने से रिश्ते बेहतर होते हैं.
तस्वीर: K. Gänsler
वूडू और राजनीति
वूडू का दखल बेनिन की राजनीति में भी है. वूडू के मशहूर जानकार डागबो हेऊनॉन दावा करते हैं कि चुनाव से पहले हर उम्मीदवार उनके पास आशीर्वाद लेने आता है. रिपोर्ट: कातरिन गेन्सलर/ओएसजे
तस्वीर: K. Gänsler
10 तस्वीरें1 | 10
इन पांचों पीड़ितों को इटली जा रही एक नाव से बचाया गया था. अदालत ने दोषी करार देते हुए इमायु को कहा कि "तुम इन खतरों को जानती थीं लेकिन इसके बावजूद तुमने उनकी जिंदगी की परवाह नहीं की." जर्मनी के शहर ट्रियर में एक वेश्यालय मालिक को जब शक हुआ कि उसकी एक वर्कर नकली पासपोर्ट पर रह रही है तो उसने पुलिस को खबर की. इसके बाद जर्मनी, ब्रिटेन, नाइजीरियाई पुलिस में तार जुड़े और इमायु उर्फ मैडम सैंड्रा को अगस्त 2017 में गिरफ्तार किया गया. इमायु पेशे से एक नर्स हैं, जो लाइबेरिया मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं.
संयुक्त राष्ट्र स्वयं मानता है कि नाइजीरिया में औरतों की तस्करी से पहले उनके साथ वूडू और जुजु जैसे जादू-टोने किए जाते हैं. इसके जरिए महिलाओं को भरोसा दिलाया जाता है कि अगर उन्होंने देह-व्यापार या वेश्यावृत्ति नहीं की तो उनके परिवार का कोई सदस्य या तो बीमार पड़ जाएगा या मर जाएगा.वूडू अफ्रीकी प्रदेश बेनिन में खास अहमियत रखता है. यह एक प्रकार का जादू-टोना है. देश के ज्यादातर गांवों में वूडू फेस्टिवल के दौरान अपने अपने तरीके से जश्न मनाया जाता है.
दुनिया के सबसे बड़े देह बाजार
हैवोकस्कोप रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कई देशों में होने वाले देह व्यापार के आंकड़े जमा किये हैं. इसमें भारत को भी बड़ा बाजार बताया गया है. एक नजर इन देशों पर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
12. इंडोनेशिया: 2.25 अरब डॉलर
इंडोनेशिया में देह व्यापार गैरकानूनी है. इसे नैतिक अपराध माना जाता है. लेकिन इसके बावजूद मुस्लिम बहुल इंडोनेशिया में देह व्यापार काफी फैला हुआ और संगठित है. यूनिसेफ के मुताबिक इंडोनेशिया में देह व्यापार से जुड़ी 30 फीसदी युवतियां नाबालिग है.
तस्वीर: Getty Images
11. स्विट्जरलैंड: 3.5 अरब डॉलर
स्विट्जरलैंड में देह व्यापार के अड्डे को आम तौर पर "सेक्स रूम" कहा जाता है. इसे सरकार से वित्तीय मदद भी मिलती है. यह शहर के केंद्र से बाहर होते हैं. वहां शावर, लॉकर, डेस्क और वॉशिंग मशीन भी होती है. ज्यूरिख शहर ने तो देह व्यापार के ठिकाने को शहर से दूर बसाने के लिए 26 लाख डॉलर भी दिए.
तस्वीर: picture-alliance/AP
10. तुर्की: 4 अरब डॉलर
तुर्की में देह व्यापार कानूनी है लेकिन देह व्यापार को बढ़ावा देना प्रतिबंधित है. तुर्की का अप्रावसन कानूनी देह व्यापार के लिए तुर्की आने की इजाजत नहीं देता है. लेकिन इसके बावजूद तुर्की 10वें नबंर पर है.
तस्वीर: Getty Images/M. Ozer
9. फिलीपींस: 6 अरब डॉलर
देह व्यापार फिलीपींस में गैरकानूनी है. लेकिन सब जानते हैं कि फिलीपींस सेक्स टूरिज्म के लिए किस हद तक बदनाम है. बहुत ज्यादा गरीबी और इंटरनेट तक आसान पहुंच ने इस देश को सेक्स टूरिज्म के लिए चुंबक जैसा बना दिया है. बच्चे और नाबालिग भी इसका शिकार हो रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
8. थाइलैंड: 6.4 अरब डॉलर
यह देश भी सेक्स टूरिज्म के लिए मशहूर है. थाइलैंड में देह व्यापार कानूनी है. यहां खास जगहों पर ही देह व्यापार की अनुमति है. स्थानीय अधिकारी कभी कभार यौनकर्मियों की रक्षा भी करते हैं. वियतनाम युद्ध के बाद से ही थाइलैंड सेक्स टूरिज्म के लिए मशहूर हुआ.
तस्वीर: Bear Guerra
7. भारत: 8.4 अरब डॉलर
आबादी के लिहाज से दुनिया के दूसरे बड़े देश, भारत में देह व्यापार से जुड़ा कानून बड़ा उलझा हुआ है. पैसे के लिए सेक्स करना कानूनी है लेकिन सार्वजनिक जगहों पर, होटल में ऐसा करना, अड्डा चलाना या इसे बढ़ावा देना गैरकानूनी है. निजी आवास में बालिग के साथ आपसी सहमति से सेक्स करना कानूनी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
6. दक्षिण कोरिया: 12 अरब डॉलर
हालांकि दक्षिण कोरिया में यह गैरकानूनी है लेकिन कोरियन वुमेन्स डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयान करती है. दक्षिण कोरिया में देह व्यापार का कारोबार 12-13 अरब डॉलर का है. यह जीडीपी का 1.6 फीसदी है. रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया के 20 से 64 साल के 20 फीसदी पुरुष महीने में औसतन 580 डॉलर देह व्यापार पर खर्च करते हैं.
तस्वीर: AP
5. अमेरिका: 14.6 अरब डॉलर
अमेरिका में आम तौर पर देह व्यापार कानूनी है. हालांकि नेवाडा राज्य के कुछ इलाकों में यह गैरकानूनी है. अमेरिका में देह व्यापार के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन किया जा सकता है. इस कारोबार से जुड़े लोगों को टैक्स, कर्मचारियों की हिफाजत, न्यूनतम मजदूरी, बीमा, मेडिकल जांच के नियम मानने पड़ते हैं.
तस्वीर: Fotolia/macgyverhh
4. जर्मनी: 18 अरब डॉलर
अनुमान के मुताबिक जर्मनी में 40,000 सेक्स वर्कर हैं. यह कानूनी है लेकिन सामाजिक दशा और अधिकारों से जुड़े कई नियम हैं. यौनकर्मियों को दूसरे पेशों की तरह सामाजिक सुरक्षा मिल सकती है. देह व्यापार के लिए मजबूर करना या स्थिति का लाभ उठाना अपराध है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Reinhardt
3. जापान: 24 अरब डॉलर
देह व्यापार जापान के इतिहास के साथ जुड़ा है. 1956 के एंटी प्रोस्टिट्यूशन एक्ट के मुताबिक, "कोई भी व्यक्ति यौनकर्मी नहीं बनेगा और ना ही ग्राहक बनेगा." कानूनी कमियों के चलते जापान में सेक्स उद्योग शुरू हुआ, यह उद्योग खुद को देह व्यापार नहीं कहता है.
तस्वीर: T. Kitamura/AFP/Getty Images
2. स्पेन: 26.5 अरब डॉलर
यूएन यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक 39 फीसदी स्पेनिश पुरुषों ने एक बार यौनकर्मी से संबंध बनाए हैं. 2009 में स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सर्वे किया जिसमें 32 फीसदी पुरुषों ने यह स्वीकारा. यह हॉलैंड और ब्रिटेन की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा है.
तस्वीर: Getty Images/X.Malafosse
1. चीन: 73 अरब डॉलर
दुनिया का सबसे बड़ा यौन कारोबार उस देश में होता है जहां देह व्यापार गैरकानूनी है. चीन में सरकार यौनकर्मियों के साथ अपराधियों की तरह पेश आती है. समय समय पर छापे मारे जाते हैं लेकिन इसके बावजूद चीन के मसाज पार्लरों, बारों और नाइट क्लबों में यह फलता फूलता रहा है.